-
Advertisement
नशे के कारोबार में महिला तस्कर भी पीछे नहीं, शिमला पुलिस ने चिट्टे के साथ पकड़ा
शिमला। हिमाचल में कोरोना काल में नशे का कारोबार कम होता नहीं दिख रहा है। आए दिन नशे की खेप इधर से उधर करने वालों को पुलिस( Police) पकड़ रही है। राजधानी शिमला की बात करें तो यहां पर नशे का कारोबार काफी फल-फूल रहा है। यहां पर रोजाना नशा तस्करों को पकड़ा जा रहा है। नशे के इस काले कारोबार में महिला तस्कर भी पुलिस की पकड़ में आने लगी है।
यह भी पढ़ें: बड़ा खुलासा : हिमाचल के बद्दी में है रेमडेसिवीर के नकली इंजेक्शन बनाने वाली फैक्ट्री
शिमला पुलिस ( Shimla Police)ने देर शाम पुराने बस अड्डे के समीप एक महिला को 13.400 ग्राम चिट्टे( chitta) के साथ पकड़ा है। कोरोना कर्फ्यू के दौरान पुलिस की टीम जब गश्त कर रही थी तो पुलिस ने एक महिला और एक पुरुष को संदिग्ध अवस्था में घूमते देखा। पुलिस ने जब उनसे घूमने की वजह पूछी तो पुरुष बस अड्डे से नीचे उतरकर जंगल की ओर भाग गया। अंधेरा होने के कारण वह भागने में कामयाब रहा लेकिन महिला को गिरफ्तार ( Arrest) कर लिया है। महिला से पूछताछ के दौरान उसके पास से 13.400 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया है। एसपी मोहित चावला ने मामले की पुष्टि की है। पुलिस ने महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। इससे पहले भी कोरोना काल में दिल्ली से नशा लेकर आई महिला को पुलिस ने गिरफ्तार किया था।