-
Advertisement
हिमाचल: रिश्तेदार के घर जाने के लिए चोर ने चुरा ली कार, ऐसे पकड़ा आरोपी
शिमला। हिमाचल की राजधानी शिमला (Shimla) के कसुम्पटी से चोरी हुई कार (Car Stolen ) बिलासपुर में मिली है। पुलिस ने कार चोर (Thief) को भी गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने यह कार अपने रिश्तेदार के घर जाने के लिए चुराई थी। आरोपी की पहचान शक्तिनगर कसुम्पटी निवासी अतेंद्र पाल सिंह के रूप में हुई है। आरोपी कसुम्पटी से कार चोरी कर बिलासपुर (Bilaspur) अपने रिश्तेदार के घर पहुंच गया। बता दें कि कसुम्पटी से गत 27 अप्रैल को एक कार चोरी हुई थी। कार के मालिक ने पहले अपने स्तर पर इसकी छानबीन की, लेकिन जब कार का कहीं पर पता नहीं चला,तो इसकी शिकायत छोटा शिमला थाना में दर्ज करवाई। पुलिस ने शिकायत दर्ज करने के बाद जांच शुरू की।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: चोर ने मंदिर में पहले चढ़ाए पैसे, फिर माता की मूर्ति से उतार लिया सोने का टीका
विक्ट्री टनल, क्रासिंग और टुटू में सड़क किनारे लगे सीसीटीवी (CCTV) की फुटेज से पुलिस को चोरी हुई कार का सुराग मिला। इसके आधार पर पुलिस ने चोर को पकड़ने के लिए जाल बिछाया। शनिवार सुबह कार की लोकेशन का बिलासपुर में पता चला। पुलिस ने आरोपित को वहां गिरफ्तार (Arrest) कर लिया। आरोपित के रिश्तेदार बिलासपुर में रहते हैं। वह रिश्तेदार के घर गया था। पुलिस की टीम आरोपित को लेकर शिमला पहुंच गई है। पुलिस छानबीन कर रही है कि आरोपित के ऊपर पहले कोई चोरी का मामला (Theft Case) तो दर्ज नहीं है या वह किसी अन्य केस में नामजद तो नहीं है। डीएसपी (हेडक्वार्टर) कमल वर्मा ने कहा कि आरोपित से पूछताछ हो रही है।