-
Advertisement
जयपुर-मुंबई एक्सप्रेस में शूटआउट; RPF जवान ने ASI को गोली मारी, 4 की मौत
मुंबई। महाराष्ट्र में पालघर (Palghar) के पास जयपुर-मुंबई एक्सप्रेस (12956) में सोमवार को हुए एक भीषण शूटआउट में रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) के असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (ASI) और 3 पैसेंजर्स की मौत हो गई। इन चारों को गोली मारने वाला RPF कॉन्स्टेबल था। पुलिस ने उसे हथियार समेत पकड़ लिया है।
दोनों एस्कॉर्ट ड्यूटी पर थे
RPF के मुताबिक, घटना सुबह लगभग 5 बजकर 23 मिनट पर हुई। आरोपी कॉन्स्टेबल चेतन कुमार चौधरी और ASI टीका राम मीणा दोनों एस्कॉर्ट ड्यूटी पर थे। चेतन ने टीका राम पर फायरिंग के बाद दूसरे कोच में 3 यात्रियों को गोली मारी। इसके बाद वह दहिसर (Dahisar Station) स्टेशन के पास ट्रेन से उतर कर भाग गया था। बाद में उसे हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया और पूछताछ के लिए बोरीवली पुलिस स्टेशन ले जाया गया। पूछताछ के बाद फायरिंग की वजह का पता चलेगा।
यह भी पढ़े:नैना देवी मंदिर के दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं का टैंपो पलटा, 20 घायल
6 महीने बाद रिटायर होने वाले थे मारे गए ASI
आरोपी चेतन कुमार चौधरी उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले (Hathras District in UP) का रहने वाला है। मारे गए ASI राजस्थान के सवाई माधोपुर के हैं। वे 6 महीने बाद रिटायर होने वाले थे। उनके परिजन के लिए 25 लाख रुपए के मुआवजे की घोषणा की गई है। परिजन को रेलवे सुरक्षा कल्याण निधि से भी 15 लाख रुपए दिए जाएंगे। मृतक के परिजन को डेथ-कम-रिटायरमेंट ग्रैच्युटी और ग्रुप इंश्योरेंस की रकम भी दी जाएगी। इनके अलावा मारे गए 3 अन्य यात्रियों को भी मुआवजा दिया जाएगा।