-
Advertisement
कारोबार हो चुका है ठप, कैसे दें किरायाः धरने पर बैठे दुकानदारों ने रोया दुखड़ा
ऊना। जिला मुख्यालय स्थित आईएसबीटी( ISBT) के दुकानदारों ने आज सुबह दुकानें बंद करते हुए हड़ताल का ऐलान कर दिया। किराया नहीं निकाल पाने के चलते दुकानदारों( Shopkeeper)द्वारा यह कदम उठाया गया है। साथ ही दुकानदारों ने किराया माफी को लेकर भी आवाज बुलंद की है। दुकानदारों का कहना है कि लंबे अरसे से वह किराया नहीं निकाल पा रहे हैं। नवंबर 2019 में आईएसबीटी (ISBT) के लोकार्पण के बाद करीब 4 महीने के भीतर कोविड-19 का गहरा आघात लगने के चलते कारोबार पूरी तरह से चौपट हो गया। उन्होंने कहा कि इस बीच सरकार द्वारा बार-बार लगाई बंदिशों के कारण एक तरफ जहां उन्हें भी कारोबार को बंद रखना पड़ा वहीं दूसरी तरफ आईएसबीटी में लोगों की आवाजाही भी बुरी तरह चरमरा चुकी है। उन्होंने कहा कि आईएसबीटी प्रबंधन वर्ग के साथ हुई बातचीत के बावजूद कोई हल नहीं निकल पाने के कारण अब दुकानदारों के पास दुकानों को ताले लगाने के अतिरिक्त और कोई दूसरा मार्ग नहीं बचा है।
यह भी पढ़ें- UNION BUDGET 2022: 60 लाख नई नौकरियां देने का वादा और जानें क्या-क्या मिला
दुकानदारों का कहना है कि हालत यह हो चुकी है कि कई दुकानदारों को अपने काम बंद करते हुए घरों में बैठने पर मजबूर होना पड़ा है। वही जो कारोबारी अभी तक जद्दोजहद कर रहे थे उनकी भी माली हालत बुरी तरह बिगड़ चुकी है। दुकानदारों का कहना है कि एक एक दुकान का भारी-भरकम किराया देना उनके लिए टेढ़ी खीर साबित हो रहा है। उन्होंने मांग की है कि आईएसबीटी प्रबंधन वर्ग को दुकानदारों की हालत का ख्याल करते हुए किराए में कमी करनी चाहिए। अन्यथा कारोबारियों के हाथ अब खड़े हो चुके हैं उन्हें दुकानें बंद करके जाने के अतिरिक्त और कोई दूसरा विकल्प दिखाई नहीं दे रहा।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…