-
Advertisement
श्री बालाजी हॉस्पिटल कांगड़ा के तत्वावधान में चिंनौर में लगा निःशुल्क चिकित्सा शिविर
कांगड़ा। श्री बालाजी हॉस्पिटल, कांगड़ा (Shree Balaji Hospital, Kangra) व महिला मंडल चिंनौर के सहयोग से रविवार को महिला मंडल भवन चिंनौर में निःशुल्क चिकित्सा शिविर (Free Medical Camp) का आयोजन किया गया। इसमें 483 मरीजों की मुफ्त जांच के साथ-साथ निःशुल्क परामर्श दिया गया। भगवान लक्ष्मी नारायण के आशीर्वाद एवं डॉक्टर राजेश शर्मा के निर्देश पर ऐसे शिविर लगातार आयोजित होते रहते हैं, ताकि आमजन को घर-द्वार पर ही स्वास्थय लाभ मिल सके।
यह भी पढ़ें:श्रीबालाजी हॉस्पिटल कांगड़ा ने हटवास में लगाया स्वास्थ्य शिविर, 234 ने करवाई जांच
इसी कडी में आज श्री बालाजी हॉस्पिटल के प्रशासक एवं वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सत्य बन्धु सूद के कुशल नेतृत्व में न्यूरो सर्जन, यूरोलोजिस्ट, जनरल मेडिसिन, जनरल सर्जन स्त्रीरोग, नेत्र रोग, नाक, कान, गला रोग के वरिष्ठ एवं ख्यातिप्राप्त चिकित्सकों की टीम ने 483 मरीजों की मुफ्त जांच के साथ साथ उनको उचित निःशुल्क परामर्श दिया। चिकित्सा शिविर का समापन करते हुए डॉक्टर राजेश शर्मा (Dr. Rajesh Sharma) सीएमडी श्री बालाजी हॉस्पिटल, कांगड़ा ने संजीव कुमार, ग्राम प्रधान चिंनौर को समय-समय पर इसी तरह के विशाल चिकित्सा शिविर का आयोजन करने का वादा किया, तथा शिविर में आए हुए मरीजों का इलाज मात्र दवा सर्जीकल इम्प्लांट के दर पर करने का वादा किया।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…