बिलासपुर में मंत्री अनिरुद्ध के सामने लगे “नड्डा की काली भेड़ें” के नारे

बंबर ठाकुर के समर्थकों ने की सर्किट हाउस के बाहर नारेबाजी

बिलासपुर में मंत्री अनिरुद्ध के सामने लगे “नड्डा की काली भेड़ें” के नारे

- Advertisement -

बिलासपुर के सर्किट हाउस में आज गणतंत्र दिवस के मौके पर कांग्रेस एक बार फिर दो धड़ों में बंटी हुई दिखाई दी। यहां पर कांग्रेसियों ने पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह के सामने ही अपनी की पार्टी के नेताओं के खिलाफ नारेबाजी कर दी। यहां तक कि उन्हें जेपी नड्डा की काली भेड़े बता दिया। इस प्रकरण के बाद मंत्री वहां से गाड़ी में बैठकर निकल लिए।


यह भी पढ़े:एक्शन में आए सुक्खू सरकार के ये मंत्री, पहुंच गए पंचायत भवन व जिप कार्यालय

गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य पर कैबिनेट मंत्री अनिरुद्ध सिंह बिलासपुर आए हुए थे। ऐसे में पूर्व विधायक बंबर ठाकुर के कार्यकर्ताओं में काफी नाराजगी देकी गई। सर्किट हाइस में जब मंत्री गाड़ी में बैठने जा रहे थे तो बंबर ठाकुर ने कार्यकर्ताओं ने जेपी नड्डा की काली भेड़े मुर्दाबाद के नारे लगाना शुरू कर दिए। इस दौरान अनिरुद्ध सिंह तुरंत वहां से अपनी गाड़ी में रवाना हो गए।दरअसल बिलासपुर में सदर पूर्व विधायक बंबर ठाकुर के कार्यकर्ता कांग्रेस के ही कुछ नेता व कार्यकर्ताओं पर यह आरोप लगाते आए है कि वह जेपी नड्डा की बी टीम है।

आज सभी कांग्रेसी सर्किट हाउस में मौजूद थे। यहां पर बंबर ठाकुर के समर्थकों ने नड्डा की बीटीम मुर्दाबाद के नारे सरेआम लगा दिए। बंबर ठाकुर के समर्थक कांग्रेस के पूर्व विधायक तिलक राज शर्मा, कांग्रेस प्रवक्ता संदीप संख्यायन, जिला युवा कांग्रेसअध्यक्ष आशीष ठाकुर, कांग्रेस नेता गौरव शर्मा सहित कई अन्य नेताओं को जेपी नड्डा की बी टीम कहते रहे हैं। बंबर ठाकुर का आरोप है कि इन नेताओं ने चुनावों में कांग्रेस के विरुद्ध कार्य किया है। वहीं, कुछ समय पहले इन नेताओं को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने बाहर का रास्ता भी दिखाया।इसी के साथ कुछ नेताओं को पूरे शहर में जेपी नड्डा की काली भेड़े बताते हुए पोस्टर भी लगाए गए थे, जो काफी चर्चा में रहे थे।

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group

- Advertisement -

Tags: | Anirudh Singh | Raised | Nadda's black sheep | Bilaspur | minister | Himachal News | latest news | slogans
loading...
Facebook Join us on Facebook Twitter Join us on Twitter Instagram Join us on Instagram Youtube Join us on Youtube

RELATED NEWS

हिमाचल अभी अभी बुलेटिन

Download Himachal Abhi Abhi App Himachal Abhi Abhi IOS App Himachal Abhi Abhi Android App

Himachal Abhi Abhi E-Paper


विशेष




×
सब्सक्राइब करें Himachal Abhi Abhi अलर्ट
Logo - Himachal Abhi Abhi

पाएं दिनभर की बड़ी ख़बरें अपने डेस्कटॉप पर

अभी नहीं ठीक है