-
Advertisement
पांडा का “चैलेंज”
आप बहुत सारे वीडियो देखते हैं,उन्हें लाईक करते हैं,हम आपको एक ऐसा प्यारा सा वीडियो दिखाने जा रहे हैं,उसे आप जरूर प्यार करेंगे। ये वीडियो है छोटे से पांडा का,जो अब इंटरनेट सेलिब्रिटी बन गया है। ये छोटा सा पांडा पत्थर की दीवार पर चढ़ने का चैलेंज कैसे पूरा करता है,यही कुछ इस वीडियो में दिखाया गया है। अगस्त 2019 में स्मिथसोनियन के राष्ट्रीय चिड़ियाघर ने छोटे से जानवर का स्वागत किया है। उसी वक्त से चिड़ियाघर ने इस छोटे पांडा की एक्टिविटी को दर्शाने वाला वीडियो शेयर करना शुरू कर दिया। वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह से ये पांडा पत्थर की दीवार पर चढ़ने की कोशिश कर रहा है। इसकी मेहनत इसी वीडियो में नजर आ रही है। कोशिश की है तो कामयाबी मिल जाएगी,और इसके साथ भी वैसा ही होता है। आखिर पांडा अपनी मंजिल को छू लेता है। वीडियो में पांडा की मां भी दिखाई दे रही है। वीडियो में दोनों ही क्यूट दिख रहे हैं। इस वीडियो को हजारों लोग देख चुके हैं व कामेंटस भी कर रहे हैं।