-
Advertisement
Yellow alert का असरः लाहुल घाटी में बर्फबारी,अटल टनल से वाहनों की आवाजाही बंद
शिमला। हिमाचल में मौसम विभाग की ओर से जारी येलो अलर्ट (Yellow alert) के बीच प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी का क्रम जारी है और निचले इलाकों में झमाझम बारिश (Rain)हो रही है। लाहुल स्पीति के ऊंचाई वाले इलाके बर्फबारी से सराबोर हो गए हैं। लेह-मनाली राजमार्ग ( Leh-Manali Highway) बर्फबारी के कारण सभी प्रकार के वाहनों के लिए, केलांग से आगे अवरुद्ध है। सिस्सू में अभी तक एक फुट से ज्यादा बर्फबारी हो चुकी है। सुबह से घाटी में बिजली गुल है। अटल टनल से वाहनों की आवाजाही बंद हो गई है। रोहतांग दर्रा में 60 सेंटीमीटर, कोकसर, सिस्सू, गोंधला, नॉर्थ और साउथ पोर्टल में 30 सेंटीमीटर, केलांग में 10 सेंटीमीटर, दारचा, जिस्पा और गेमूर में 15 सेंटीमीटर तक ताजा बर्फबारी हुई है। जबकि काजा में 8, लोसर में 15 सेंटीमीटर ताजा बर्फबारी हुई है।
वाहनों के पहिए भी जाम हो गए हैं। लाहुल-स्पीति पुलिस के अनुसार सड़क की स्थिति ड्राइविंग के लिए सुरक्षित नहीं हैं। किसी भी वाहन को केलांग से आगे जाने नहीं दिया जाएगा।उधर किन्नौर ऊंचाई वाले क्षेत्र कल्पा, छितकुल, रकच्छम, हंगरनग घाटी, भावा घाटी, नेसङ्ग, आसरंग, लिप्पा में 6 इंच से अधिक बर्फगिर चुकी है। प्रदेश में बर्फबारी व बारिश के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। धौलाधार की ऊंची चोटियां भी बर्फ से ढक गई है।
ये भी पढ़ेः Himachal में बदला मौसम, शिमला सहित कई क्षेत्रों में झमाझम बरसे मेघ; बर्फबारी भी हुई
राजधानी शिमला में रुक- रुक कर बारिश हो रही है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला (Meteorological Center Shimla) ने प्रदेश के मैदानी और मध्य पर्वतीय नौ जिलों में अंधड़, ओलावृष्टि और बारिश की चेतावनी जारी की है।
23 अप्रैल तक पूरे प्रदेश में बादल बरसने का पूर्वानुमान है। 24 अप्रैल से मौसम साफ रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा, कांगड़ा, ऊना, कुल्लू, मंडी, शिमला और सोलन जिले के लिए बारिश-ओलावृष्टि व अंधड़ का अलर्ट जारी किया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group