-
Advertisement
सोलन पुलिस की सर्जिकल स्ट्राइक, 21ग्राम चिट्टे के साथ 2अरेस्ट; नेटवर्क ध्वस्त
नरेंद्र कुमार/सोलन। सोलन पुलिस की ड्रग माफिया (Drug Mafia) पर सर्जिकल स्ट्राइक (Surgical Strike) लगातार जारी है। पुलिस ने 21 ग्राम चिट्टे के साथ 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी लंबे समय से चिट्टे की सप्लाई कर रहे थे। पुलिस की पूछताछ में दोनों आरोपियों ने ड्रग तस्करी के एक बड़े नेटवर्क (Big Network) का खुलासा किया है। एसपी सोलन गौरव सिंह ने शुक्रवार को बताया कि 17 दिसम्बर को सोलन जिला की स्पेशल टीम ने दो आरोपियों- सुनील कुमार औऱ संजय ठाकुर को गिरफ्तार किया था। ये दोनों बाहरी राज्य से चिट्टा खरीदकर शिमला के रामपुर और कुल्लू के निरमण्ड बॉर्डर एरिया (Border Area) में बेचते थे। उनके पास से 21 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया था।
पुलिस पूछताछ में सामने आया नेटवर्क
पुलिस हिरासत में पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों से एक बड़े नेटवर्क का खुलासा हुआ है। SIT की जांच में पता चला है कि वह 3 किलो से ज़्यादा की चिट्टा तस्करी इस एरिया में कर चुका है और 60 लाख रुपए से ज़्यादा का व्यापार कर चुका है। वह एक अन्य आरोपी संजय ठाकुर निवासी निरमंड के साथ मिलकर तस्करों से पैसों का लेन-देन करके चिट्टा की ख़रीद-फ़रोख़्त (Business) करता है। इस पर आरोपी संजय को भी गिरफ़्तार किया गया है। इसके बैंक अकाउंट (Bank Account) से पता चला कि उसने पिछले एक महीने में बाहरी राज्यों के तस्करों के नेटवर्क को 2.5 लाख से ज़्यादा रुपए देकर 4 बार चिट्टा की खेप ख़रीदी है, जो 150 ग्राम चिट्टा से भी ज़्यादा है।
इस तरह जुड़ती गईं कड़ियां
इस नेटवर्क के फाइनेंशियल मैनेजर आरोपी जितेंदर कुमार निवासी ज़िला कैथल हरियाणा और विक्रम भौरिया निवासी ज़िला कैथल हरियाणा को भी पुलिस ने पकड़ा है, जिनके साथ लाखों रुपयों का लेन-देन किया गया है। इस नेटवर्क के मुख्य सरग़ना (Kingpin) आरोपी प्रदीप नरवाल है, जो कि हरियाणा, पंजाब, हिमाचल और दिल्ली का एक बहुत बड़ा नशा तस्कर है।
और पकड़ाया असली सरगना
नरवाल को गिरफ़्तार करने के लिए SIT ने हरियाणा, दिल्ली और उत्तरप्रदेश में कई इलाक़ों में दबिश दी। बाद में SIT ने उत्तरप्रदेश के शामली ज़िले में स्थानीय पुलिस के साथ एक ज्वॉइंट ऑपरेशन में प्रदीप नरवाल निवासी ज़िला कैथल, हरियाणा को भी गुरुवार को गिरफ़्तार कर लिया और इसे 5 दिन की रिमांड पर लिया गया है।
यह भी पढ़े:भोरंज में 5 किलो चरस सहित शख्स गिरफ्तार, साल की सबसे बड़ी नशे की खेप बरामद
सालभर में लाखों के ट्रांजेक्शन
आरोपियों ने एक साल में ही सिर्फ़ 4 बैंक खातों के माध्यम से ही नशा तस्करी करके 4.5 करोड़ से ज़्यादा की राशि अर्जित की हैं। इसके बैंक एकाउंट्स में लाखों रू की बड़ी ट्रांजेक्शंस हैं। आरोपी प्रदीप आपराधिक प्रवृत्ति (Criminals Tendency ) का है। इसके ख़िलाफ़ 5 मुक़दमे पंजीकृत है, जिनमें चिट्टा तस्करी के मुक़दमे में मोहाली में 120 ग्राम चिट्टा, कैथल में 70 ग्राम चिट्टा के और चोरी का एक केस हरियाणा में पंजीकृत हैं।