-
Advertisement
रातोंरात गायब हो गया Foothpath, सुबह लोगों ने देखा तो उड़ गए होश
हमारा देश दुनिया भर में कुछ चीजों के लिए ज्यादा ही जाना जाता है वो है क्राइम, गंदगी, खाना और अपने देसी जुगाड़। हर दिन ऐसी कोई ना कोई खबर सामने आ ही जाती है जिसके बारे में सुनते ही छवि बन जाती है कि ये तो भारत (India) में ही हुआ होगा। आपने स्ट्रीट लाइट, रोड पर लगे डेकोरेशन चुराने की काफी खबरें पढ़ी होंगी और शायद आपको ये भी लगता होगा कि ये सब हमारे देश में क्यों होता है विदेश में तो ऐसा सब लोग नहीं करते। ये आपकी गलतफहमी है। दुनिया में और भी कई देश हैं जहां पर इस तरह की चीजें होती रहती हैं।
यह भी पढ़ें:पैंट-शर्ट पहनकर सड़क पर निकला हाथी, लोग बोले – जूते तो रह ही गए
इंग्लैंड में कुछ लोगों ने फुटपाथ (Foothpath) ही चुरा लिया। जी हां, आपने सही पढ़ा फुटपाथ चोरी हो गया। ये घटना इंग्लैंड के West Sussex की है, जहां की Ryecroft Lane पर लगी पाविंग स्लैब्स को कोई चोरी कर ले गया। इलाके के लोग इस बात से हैरान हैं आखिर कोई सड़क के किनारे लगी ये बड़ी ईंटें क्यों चोरी कर ले गया। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और साइट को ज्यादा सेफ बनाने के लिए काम कर रही है। इलाके के लोगों का मानना है कि इस तरह की घटनाओं से क्रिमिनल एक्टिविटीज बढ़ने की संभावना बढ़ जाती है। लोगों को इस बात से हैरानी है कि आखिर चोर पूरा फुटपाथ रातों रात कैसे चुरा ले गए। फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं।