-
Advertisement
Breaking : सोनिया का राजनीति से रिटायरमेंट का इशारा-भारत जोड़ो यात्रा के साथ पारी अंतिम पड़ाव पर
कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी (Former Congress President Sonia Gandhi) ने राजनीति से रिटायरमेंट (Retirement from Politics) का इशारा किया है। उन्होंने छत्तीसगढ की राजधानी रायपुर में चल रहे कांग्रेस के 85वें अधिवेशन (Congress Session at Chhattisgarh) में शनिवार को अपने संबोधन में कहा है की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) के साथ ही मेरी राजनीतिक पारी अब अंतिम पड़ाव पर है। सोनिया गांधी ने पहली बार पार्टी अध्यक्ष की कुर्सी संभालने से लेकर अब तक आए उतार-चढ़ाव को लेकर अपनी बात कही। उन्होंने कहा. 1998 में जब मैं पहली बार पार्टी अध्यक्ष बनी तब से लेकर आज तक यानी पिछले 25 वर्षों में बहुत कुछ अच्छा और कुछ बुरा अनुभव भी रहा।
लोस चुनाव में यूनाइटेड विपक्ष को लेकर भी बात हुई
सोनिया ने कहा कि वर्ष 2004 और 2009 में पार्टी का परफॉर्मेंस हो या फिर मनमोहन सिंह को पीएम बनाने का मेरा निर्णय। यह व्यक्तिगत तौर पर मेरे लिए संतोषजनक रहा। इसके लिए पार्टी कार्यकर्ताओं का मुझे पूरा सहयोग मिला। जिस बात से मुझे सबसे ज्यादा संतुष्टि है, वह ये कि भारत जोड़ो यात्रा के साथ अब मेरी पारी समाप्त हो सकती है। ये पार्टी के लिए एक महत्वपूर्ण मोड़ है। इसी दौरान अधिवेशन में 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में यूनाइटेड विपक्ष को लेकर भी बात हुई। पार्टी नेताओं ने कहा कि अगले लोकसभा चुनाव में बीजेपी को हराने के लिए पूरे विपक्ष को एक मंच पर आना होगा। विपक्षी पार्टियों को थर्ड फ्रंट से बचना चाहिए।
खड़गे बोले, देश में नफरत का माहौल
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपने संबोधन में कहा कि देश में नफरत का माहौल है। सरकार रेल, जेल, तेल सब कुछ अपने मित्रों को बेच रही है। देश और कांग्रेस के लिए ये चुनौती का वक्त है। राहुल गांधी आखिरी दिन, यानी रविवार को अधिवेशन को संबोधित करेंगे।