-
Advertisement
7 माह बाद शिमला-कालका ट्रैक पर चली Special Train. नहीं मिली कोई भी सवारी
शिमला/ सोलन। ऐतिहासिक शिमला-कालका हेरिटेज ट्रैक( Shimla-Kalka Heritage Track) पर आज सात महीने बाद स्पेशल ट्रेन( Special train) चलाई गई।ये स्पेशल ट्रेन कालका से 11.10 बजे शिमला के लिए रवाना हुई। करीब छह घंटे का सफर तय कर ट्रेन साढ़े पांच बजे शिमला पहुंची। हालांकि, बुधवार को इस ट्रेन में तीन लोगों ने बुकिंग (Booking) करवाई थी। लेकिन किसी वजह से ये लोग भी इस ट्रेन में सफर न कर पाए।इस तरह से खाली ट्रेन ही शिमला पहुंची। इस ट्रेन का शुरू होना पर्यटकों के लिए बड़ी राहत की बात है। पर्यटकों को हिमाचल की वादियों का दीदार करवाने के लिए रेलवे बोर्ड ने कालका से शिमला रेल मार्ग पर फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू कर दिया है। ट्रेन 22 अक्तूबर को शिमला से वापस कालका के लिए चलेगी।
यह भी पढ़ें: #Himachal: कालका-शिमला रेलवे ट्रैक पर 20 अक्टूबर से दौड़ेगी फेस्टिवल स्पेशल Train
पहाड़ों में कालका से शिमला तक के सफर का पर्यटक खूब आनंद लेते हैं। साधारण कोच का किराया 330 रुपये है, जबकि फर्स्ट क्लास कोच का किराया 440 रुपये है। यह स्पेशल ट्रेन दो लग्जरी सहित सात डिब्बों के साथ शिमला पहुंची । ट्रेन में सीजेड श्रेणी के 3 डिब्बे, सीजेडआर श्रेणी का 1 डिब्बा, जीएस श्रेणी का 1 डिब्बा, और एफसीजेड श्रेणी के 2 डिब्बे हैं। बता दें कि पहले यह ट्रेन मंगलवार से चलनी थी, लेकिन किसी कारण यह ट्रेन मंगलवार को नहीं चल पाई। इसके बाद रेलवे बोर्ड ने इसे बुधवार को चलाने का फैसला लिया है। बाकायदा इसके लिए शेड्यूल भी जारी किया गया है।गुरुवार को को यह ट्रेन शिमला-कालका डाउन (04516) शिमला से सुबह 10:40 बजे रवाना होगी जोकि शाम 4:10 बजे कालका पहुंचेगी। रेलवे ने 21 अक्तूबर से 30 नवंबर तक फेस्टिवल सीजन के मद्देनजर इस स्पेशल ट्रेन के संचालन का फैसला लिया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…