-
Advertisement
अब 22 अगस्त से शुरू होंगी सरदार पटेल यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं, नई डेट शीट यहां देखें
मंडी। सरदार पटेल यूनिवर्सिटी मंडी (Sardar Patel University Mandi) ने सेमेस्टर परीक्षाओं की नई डेट शीट (New Date Sheet) जारी कर दी है। ये परीक्षाएं 22 अगस्त से शुरू होकर सितंबर तक चलेंगी। सेकेंड सेमेस्टर रेगुलर और फस्ट सेमेस्टर रिअपीयर की परीक्षाओं के लिए रिवाइज्ड डेटशीट जारी की गई है। परीक्षाएं शाम के सत्र में आयोजित की जाएंगी। इसमें बीएएलएलबी सेकेंड सेमेस्टर रेगुलर की परीक्षा इवनिंग सेशन में होगी।
इसी सब्जेक्ट की पहले सेमेस्टर की रिअपीयर परीक्षाएं 2 से 16 सितंबर तक होंगी। बीबीए की परीक्षा सेकेंड सेमेस्टर 23 अगस्त, जबकि पहले सेमेस्टर की रिअपीयर परीक्षाएं 31 अगस्त से 12 सितंबर तक होंगी। बीसीए सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षा 23 से 25 अगस्त तक और फर्स्ट सेमेस्टर रिअपीयर की परीक्षाएं 31 अगस्त से 14 सितंबर तक होंगी। बीएड सेकेंड सेमेस्टर रेगुलर की परीक्षाएं 23 अगस्त से 25 अगस्त तक होंगी।
यहां जानिए पूरा शेड्यूल
इसी सब्जेक्ट की फर्स्ट सेमेस्टर रिअपीयर परीक्षाएं 31 अगस्त से 12 सितंबर तक होंगी। बीबॉक फर्स्ट सेमेस्टर रिअपीयर परीक्षाएं 25 से 28 अगस्त को होंगी। बीएससी एमएससी इंटीग्रेटेड फिजिक्स की परीक्षाएं सेकंड सेमेस्टर रेगुलर परीक्षा 23 से 31 अगस्त तक होंगी, जबकि फर्स्ट सेमेस्टर रिअपीयर परीक्षाएं 2 से 14 सितंबर तक होंगी। एमए इंग्लिश सेकेंड सेमेस्टर रेगुलर 23 से 31 अगस्त तक, जबकि फर्स्ट सेमेस्टर रिअपीयर की परीक्षाएं 12 सितंबर तक होंगी।
प्राकृतिक आपदा के चलते स्थगित की गई थीं परीक्षाएं
ये परीक्षाएं हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश (Heavy Rain) और लैंडस्लाइड (Landslide) के रूप में आई प्राकृति आपदा के चलते स्थगित की गई थीं। नई डेट शीट के अनुसार, इकोनॉमिक्स सेकेंड सेमेस्टर रेगुलर 23 से 31 अगस्त तक होंगी, जबकि फर्स्ट सेमेस्टर रिअपीयर की परीक्षाएं 14 सितंबर तक होंगी। एमए हिस्ट्री, एमए पॉलिटिकल साइंस, एमएससी मैथमेटिक्स, एमबीए, एमएससी एनवायरमेंटल साइंस, एमसीए मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन, मास्टर ऑफ कॉमर्स, एमएड, एमएससी बॉटनी, एमएससी केमेस्ट्री, एमएससी ज्योग्राफी, एमएससी इंडस्ट्रियल केमेस्ट्री और एमएससी फिजिक्स एवं एमएससी जूलॉजी पीजीडीसीए की परीक्षाएं सितंबर तक आयोजित की जाएंगी।