- Advertisement -
कांग्रेस बीजेपी के उस भ्रम को खत्म करना चाहती है जो बीजेपी ने हिमाचल में पाल लिया है,वो ये कि अबकी बार फिर से बीजेपी सरकार। कांग्रेस सत्ता पर काबिज होना चाहती है,इसके लिए पार्टी की प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने पदभार संभालने के बाद आज पहली मर्तबा शिमला में पार्टी के ब्लॉक व जिला अध्यक्षों से बैठक की। पार्टी के राजस्थान के उदयपुर में हुए चिंतन शिविर में बनी रणनीति को प्रदेश कांग्रेस पार्टी ने ब्लॉक स्तर पर पहुंचाने के लिए आज की बैठक में सांझा किया, ताकि पार्टी मजबूत होकर आगामी चुनावों में प्रदेश में सत्ता हासिल कर सके।
इस मौके पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा कि केंद्र में बीजेपी सरकार 8 साल में विफल हो गई है। मंहगाई, बेरोजगारी चरम पर है। उदयपुर में हुए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के चिंतन शिविर में पार्टी को देश में किस तरह से मजबूत करना है इसको लेकर रणनीति तैयार की गई है , जिसे आज प्रदेश कांग्रेस के जिला अध्यक्ष और ब्लॉक अध्यक्ष से सांझा किया गया,ताकि पार्टी प्रदेश में मजबूत हो सके। पार्टी ने बीजेपी के आठ साल पूरे होने पर आठ छल जो जनता से किए गए हैं उसको लेकर एक बुकलेट भी निकाला है। पीएम नरेंद्र मोदी के शिमला दौरे से भी लोगों को केवल निराशा ही मिली है।
- Advertisement -