-
Advertisement
बजट सत्रः विधायक अनिरुद्ध सिंह से उलझने वाला सब इंस्पेक्टर सस्पेंड
हिमाचल प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र ( Budget session of Himachal Pradesh vidhansabha) का आज चौथा दिन है। आज सदन में प्रश्नकाल शुरु होने से पहले सदन में कांग्रेस विधायक अनिरुद्ध सिंह ( Congress MLA Anirudh Singh) से पुलिस पुलिस सब इंस्पेक्टर द्वारा किए गए व्यवहार मामला उठा। नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कांग्रेस विधायक के साथ किए गए व्यवहार का मामला उठाया। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि सब इंस्पेक्टर का कहना था कि हम परवाह नहीं करते चाहे विधायक हो या मुख्यमंत्री। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि ऐसा वाक्या एक बार सीएम जयराम ठाकुर के साथ भी हुआ था जब वे विधायक थे। मुकेश अग्निहोत्री ने सब इंस्पेक्टर को सेवा से निलंबित करने और नियमानुसार कार्रवाई करने की मांग रखी। नेता प्रतिपक्ष ने सदन में विशेषाधिकार के तहत यह मामला रखा।
यह भी पढ़ें- हिमाचल के एक विधायक के साथ पुलिस जवान ने की बदसलूकी, कह डाली बड़ी बात
सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि इस प्रकार के व्यवहार को किसी भी तरह उचित नहीं ठहराया जा सकता। सीएम ने सदन को जानकारी देते हुए कहा कि विधायक अनिरुद्ध सिंह ने एसपी शिमला को शिकायत दी है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस अधिकारी को सस्पेंड कर दिया गया है। चुने हुए प्रतिनिधि के साथ किसी को भी इस प्रकार का दुर्व्यवहार करने की इजाजत नहीं है। ऐसा हो सकता है कि वहां काम का दबाव अधिक हो लेकिन फिर भी ऐसा व्यवहार सहन नहीं होगा। इसपर मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष विशेषाधिकार इस मामले को कंसीडर करें। विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने कहा कि इस मामले को सदन के विशेष कमेटी को फॉरवर्ड किया जा रहा है।