-
Advertisement
कांगड़ा एयरपोर्ट के विस्तार को मंजूरी,लैंड एक्वायर करने की शुरू होगी प्रक्रिया
हिमाचल की (Sukh Government) सुख सरकार ने कांगड़ा एयरपोर्ट (Kangra Airport) के विस्तार (Expansion) को मंजूरी दे दी है। अब लैंड एक्वायर (Acquiring Land) करने की प्रक्रिया शुरू होगी। रनवे लंबा करने के लिए 339 से ज्यादा मकान टूटेंगे। बताया जा रहा है कि जल्द ही सोशल इम्पैक्ट असेसमेंट (Social Impact Assessment) शुरू हो जाएगा। इसके साथ ही इसका कॉन्सेप्ट पेपर (Concept Paper) तैयार होगा। रनवे (Runway) की लंबाई बढ़ाई जाएगी ताकि बड़े जहाज भी यहां उतर सके।
यह भी पढ़े:फोरलेन परियोजनाओं के लिए भू-अधिग्रहण के मुआवजे संबंधित मामलों को जल्द निपटाएं
एयरपोर्ट के विस्तारीकरण (Expansion of Airport) के लिए पहले ही जगह फाइनल कर ली गई है। जिला प्रशासन ने कांगड़ा और शाहपुर उपमंडल से कुल 41 हेक्टेयर से ज्यादा जमीन चिन्हित की है। अकेले कांगड़ा उपमंडल (Kangra Subdivision) से कुल 35 हेक्टेयर जमीन इसके दायरे में आ रही है। इसमें 23 हेक्टेयर जमीन पर निजी मालिकाना हक है। शाहपुर उपमंडल (Shahpur Subdivision) से एयरपोर्ट में आने वाली जमीन 6.39 हेक्टेयर में से 2.44 हेक्टेयर निजी है। सर्किल रेट के हिसाब से प्रभावितों को कुल 223 करोड़ रूपए का मुआवजा दिया जाएगा।