-
Advertisement
Sukhu Govt | Breaking | Rohit Thakur |
शिमला। हिमाचल प्रदेश के शहरी क्षेत्रों के स्कूलों में शिक्षकों के आपसी सहमति से तबादलों पर रोक लगाई जाएगी। नए शैक्षणिक सत्र से पहले शिक्षकों के तबादलों में सरकार बड़ा बदलाव करने की तैयारी में है। शिक्षा विभाग ने इस बाबत प्रस्ताव तैयार कर लिया है। ग्रामीण क्षेत्रों में दो शिक्षक आपस में तबादला करवा सकेंगे। इन क्षेत्रों के लिए म्यूचुअल तबादलों पर रोक नहीं होगी। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने बताया कि विभाग ने प्रस्ताव तैयार कर लिया है। तबादलों की बहुत अधिक संख्या होने के चलते यह फैसला लिया गया है। म्यूचुअल आधार पर दो शिक्षक एक.दूसरे के स्थान पर तबादला करवा लेते हैं। तीन साल का कार्यकाल पूरा होते ही सरकार उन्हें बदले, वह इससे पहले ही पसंदीदा स्कूल चुन लेते हैं। इस प्रथा के चलते कई शिक्षक लंबे अरसे से दो.तीन स्कूलों में ही सेवाएं दे रहे हैं। जिला मुख्यालयों से सटे स्कूलों में इस प्रकार के मामले अधिक हैं। म्यूचुअल तबादलों के चलते इन स्कूलों में अन्य शिक्षकों को सेवाएं देने का मौका नहीं मिल पाता है। ऐसे में सरकार ने फैसला लिया है कि शहरी क्षेत्रों के स्कूलों में आपसी सहमति से होने वाले तबादले नहीं किए जाएंगे।