- Advertisement -
नादौन। कांग्रेस चुनाव प्रचार समिति के चेयरमैन सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhwinder Singh Sukhu) ने एक बार फिर से दावा किया है कि हिमाचल में कांग्रेस की सरकार (Congress Government) बहुमत से बनेगी। वहीं सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) के एग्जिट पोल के बयानों पर सुक्खू ने कहा है कि जयराम ठाकुर एक दिन के लिए खुश होना चाहते है तो हो ले क्योंकि चुनाव नतीजों के बाद वह दुखी ही होंगे।
नादौन पहुंचे सुक्खू ने साफ तौर पर कहा है कि 8 दिसंबर को पूरे प्रदेश भर के कांग्रेस से कैंडिडेट अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में रहेंगे और कोई भी कैंडिडेट अपना क्षेत्र छोड़कर प्रदेश के बाहर नहीं जाएगा। बीजेपी द्वारा कांग्रेस के जीते हुए विधायकों (MLA) की खरीद-फरोख्त की चर्चाओं पर सुक्खू ने कहा कि कांग्रेस के जीते हुए विधायक संगठन से जुड़े हुए व्यक्ति होंगे जिनकी खरीद.फरोख्त करना नामुमकिन होगी।
- Advertisement -