-
Advertisement
CANNES फेस्टिवल 2023: सनी लियोनी का रेड कार्पेट पर पहला दिन, डायना पेंटी ने लूटी महफिल
इस साल के कान्स फिल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival) में बॉलीवुड की कई हसीनाएं अपना जलवा दिखा रही हैं। सपना चौधरी, सारा अली खान और मृणाल ठाकुर के बाद अब अभिनेत्री सनी लियोनी (Sunny Leone) ने भी कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपना डेब्यू कर लिया है।
बता दें कि कान्स फिल्म फेस्टिवल 2023 में सनी लियोनी की अपकमिंग फिल्म केनेडी का भी प्रीमियर होना है। यहां उनकी फिल्म दिखाई जाने वाली है। सनी के अलावा फिल्म की बाकी टीम भी कान्स फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा बनी है।
वायरल हो रहीं तस्वीरें
कान्स के रेड कार्पेट पर पहले दिन सनी लियोनी ने हरे रंग के स्टाइलिश आउटफिट में दिखीं। सनी लियोनी की कान्स की तस्वीरें इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं।
तारीफ कर रहे लोग
फोटोज में आप देख सकते हैं कि सनी लियोनी ने वन-शोल्डर और थाई गाई स्लिस्ट गाउन पहना हुआ है। सनी की इस लुक की लोग काफी तारीफ कर रहे हैं।
तस्वीरें की हैं शेयर
सनी लियोनी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इवेंट की कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं। इन तस्वीरों में सनी अपनी फिगर फ्लॉन्ट करती हुईं नजर आ रही हैं। सनी ने हरे रंग की मारिया कोखिया गाउन के साथ सिंपल और ब्राइट मेकअप और मैचिंग हील्स कैरी की हैं।
Amazing first day @Festival_Cannes doing interviews for #Kennedy
Thank you Ilya Vanzato for making me feel beautiful.
Jewels by Flavia Vetorassa
Dress by Maria Kokhia
H&M by @tomas_moucka
Photo by @tomas_moucka @anuragkashyap72 @ZeeStudios_ #SunnyLeone #SunnyLeoneAtCannes… pic.twitter.com/O42OwMqpPI— Sunny Leone (@SunnyLeone) May 22, 2023
दीवाने हो गए हैं लोग
वहीं, इस बार डायना पेंटी ने भी कान्स में डेब्यू किया है। डायना की रेड कार्पेट लुक के लोग दीवाने हो गए हैं।
Tassels always worth the hassle 🖤 pic.twitter.com/5BRieDAS8u
— Diana Penty (@DianaPenty) May 23, 2023
लुक थी काफी बोल्ड
अपनी रेड कार्पेट लुक के लिए डायना ने ब्लैक ड्रेस चुनीं, जिसमें क्रॉप्ड ब्लेजर के साथ प्लंजिंग वी नेकलाइन और बैलून स्लीव्स थे। इसके साथ उन्होंने मैचिंग धोती स्टाइल स्लिट ट्राउजर कैरी किया। बात अगर मेकअप की करें तो डायना का ग्लैम मेकअप लुक काफी बोल्ड लग रहा था।
डेब्यू लुक भी थी खास
कान्स के फर्स्ट लुक में डायना पेंटी (Diana Penty)ने फाल्गुनी और शेन पीकॉक की स्टनिंग गोल्डन को-ऑर्ड सेट पहना था। डायना ने फिट लॉन्ग स्कर्ट और मैचिंग क्राप टॉप पहना था, जिसमें गोल्ड थ्रेड एंब्रायडरी वर्क किया गया था और उसमें क्रिस्टल जड़े हुए थे।
दिख रही थीं अलग
डायना ने अपनी लुक को कंप्लीट करने के लिए गोल्डन ड्रेस के साथ मिनिमल एक्सेसरीज कैरी की थी। इसके साथ ही उन्होंने शिमरी आईशैडो, ब्रॉन्ज ब्लश्ड चीक्स, स्लीक बैक आईलाइनर और न्यूड लिप कलर कैरी किया था। इसमें डायना पेंटी की लुक बेहद डिफरेंट दिख रही थी। डायना की रेड कार्पेट लुक देखकर लोग उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।
यह भी पढ़े:CANNES फेस्टिवल 2023: पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर बेहद आकर्षक लुक में दिखी