-
Advertisement
सुरेश भारद्वाज बोले: कांग्रेस में वर्चस्व की लड़ाई सड़क पर आई, धर्मशाला प्रकरण इसका प्रमाण
ज्वालामुखी। हिमाचल प्रदेश सरकार में शहरी विकास एवं सामाजिक न्याय मंत्री सुरेश भारद्वाज (Suresh Bhardwaj) शनिवार को विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री ज्वालामुखी मंदिर पहुंचे। उन्होंने मां ज्वालामुखी जी की पूजा अर्चना की और मां ज्वालामुखी का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान शहरी विकास मंत्री ने कहा की कांग्रेस पार्टी (Congress Party) की लड़ाई अब वर्चस्व की लड़ाई है और सड़कों पर आ गई है। धर्मशाला प्रकरण (Dharamshala incident) इसका प्रमाण है। उन्होंने बताया कि कांग्रेस पार्टी पूरे देश में समाप्त हो रही है। इसे केवल मात्र मां बेटा और बेटी ही चला रहे हैं। यह पार्टी एक ही परिवार तक सीमित रह गई है, जिसकी ना कोई नीति है और ना ही कोई नियत है।
यह भी पढ़ें: सुरेश भारद्वाज बोले, टाइम पर लो फैसलों पर एक्शन, तभी लोन होगा रिकवर
हिमाचल प्रदेश में भी कांग्रेस पार्टी का यही हाल है और आने वाले समय में कांग्रेस हिमाचल प्रदेश में भी समाप्त हो जाएगी। उन्होंने कहा कि केंद्र में मोदी सरकार और हिमाचल प्रदेश में जयराम सरकार ने जो गरीब दलित पिछड़े असहाय मजदूर समाज के निम्न वर्ग के लिए योजनाएं शुरू की हैं, उसका पूरा देश लाभ उठा रहा है। उन्होंने कहा कि वह नगर परिषद ज्वालामुखी के अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ एक बैठक का आयोजन करने आए हैं, ताकि क्षेत्र के विकास को गति प्रदान की जा सके और यहां पर लंबित पड़े कुछ कार्यों को शुरू करवाया जा सके। इसके अलावा यहां पर रिक्त चल रहे पदों की रिपोर्ट ली जा सके और निकट भविष्य में करवाए जाने वाले कार्यों की रूपरेखा तैयार हो सके। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में बीजेपी (BJP) सत्ता में रिपीट करेगी और एक इतिहास बनाएगी, क्योंकि कांग्रेस पार्टी पूरे प्रदेश में आपस में ही लड़ाई झगड़ा कर रही हैए जबकि बीजेपी एकजुट होकर आगे बढ़ रही है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…