-
Advertisement
धर्मशाला के टीचर एजुकेशन कॉलेज को नैक से मिला बी++ ग्रेड
पंकज नरयाल/धर्मशाला। धर्मशाला के सरकारी टीचर एजुकेशन कॉलेज (Govt Teacher Education College Dharamshala) को इस बार नैक (NAAC) से बी++ ग्रेड मिला है। कॉलेज के बेहतरीन आधारभूत ढांचे (Infrastructure) और अन्य गुणवत्ताओं को देखते हुए यूजीसी (UGC) की नैक टीम ने कॉलेज को पिछली बार से 24 अंक ज्यादा दिए हैं। इससे पहले कॉलेज को बी ग्रेड मिला था। कॉलेज को अब (CGPA-2.89 ) प्राप्त हुआ है। नैक की पीयर टीम (Peer Team) ने कॉलेज का दौरान कर शिक्षा और ढांचागत व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने के बाद ग्रेड में इजाफा किया गया है। कॉलेज की प्रिंसिपल प्रो. आरती वर्मा ने कहा कि महाविद्यालय की पूरी टीम की मेहनत रंग लाई है।
इन आधारों पर मिला बी++ ग्रेड
नैक की टीम ने कॉलेज में पढ़ाई-लिखाई, इंफ्रास्ट्रक्चर, खेलकूद, सामाजिक सरोकार, सांस्कृतिक गतिविधियों तथा अन्य व्यावसायिक शिक्षा (Professional Education) के स्तर और प्रशिक्षु अध्यापकों को दिए जाने वाले माहौल का निरीक्षण किया था। प्रो. आरती वर्मा ने महाविद्यालय की पूरी टीम, प्रशिक्षुओं और प्रत्यक्ष, अप्रत्यक्ष रूप से सहयोगी रहे समस्त लोगों को शुभकामनाएं दी हैं।