- Advertisement -
आप ओला या उबर (Ola-Uber) से सफर करते हैं तो कुछ दिन बाद भूल जाएंगे, चूंकि आपको इससे भी सस्ती टैक्सी सेवा मिलने वाली है। इस टैक्सी सेवा का मकसद आने वाले दिनों में लाखों लोगों को रोजगार देना भी है। नेशनल टूरिज्म एंड ट्रांसपोर्ट कोऑपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड जल्द ही नई परिवहन सेवा सहकार टैक्सी (Sahakar Taxi) शुरू करेगा।
सहकार टैक्सी सर्विस ओला और उबर की ही तरह होगी। एनएफटीसी की तरफ से बताया गया की सहकारी संस्थान एवं यात्रा और पर्यटन के जरिए भी एक कूरियर सेवा शुरू की जाएगी। यह कूरियर सर्विस राज्यों के बीच काम करेगी। एनएफटीसी (NFTC) के मुताबिक आने वाले कुछ वर्षें में ट्रांसपोर्ट सर्विस के जरिए 10 लाख लोगों को रोजगार मुहैया कराया जाएगा। इससे प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से 40 लाख लोगों को फायदा होगा।
- Advertisement -