-
Advertisement
पेट दर्द से ITBP जवान सुशील कुमार की लेह में मौत
जवाली। विधानसभा क्षेत्र जवाली के अधीन पंचायत समकेहड़ के निवासी ITBP जवान सुशील कुमार (55) पुत्र दीवान चंद की लेह में ड्यूटी के दौरान पेट दर्द (Stomach Ache) होने से मृत्यु हो गई। सुशील कुमार लेह में ITBP में बतौर सब इंस्पेक्टर कार्यरत थे। ITBP यूनिट ने इसकी सूचना शहीद के परिजनों को दी। उनका शव बुधवार को पैतृक घर पहुंचा।
जैसे ही यह सूचना मिली तो परिजनों सहित समस्त पंचायत में शोक की लहर दौड़ गई। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हुआ। जैसे ही शव घर पर पहुंचा तो हर किसी की आंखों में अश्रुधारा निकल पड़ी। उनका राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार पैतृक श्मशानघाट पर किया गया। सुशील कुमार अपने पीछे पत्नी, दो बेटे और मां को छोड़ गए हैं। भाजपा नेता संजय गुलेरिया ने शहीद सुशील कुमार के घर पहुंचकर परिजनों से संवेदना प्रकट की तथा श्मशानघाट में पहुंचकर अंतिम विदाई दी। इस मौके पर समकेहड़ पंचायत के प्रधान मेहर सिंह, पपाहन पंचायत प्रधान नीतीश कुमार, कैप्टन सर्वजीत पठानिया, ठाकुर रघुवीर, उत्तम चौधरी, अशोक, करम चंद चौधरी, सोम राज हरवंश चौधरी, सुनील इत्यादि मौजूद रहे।