- Advertisement -
ऊना। कोरोना की रोकथाम के लिए बनाए गए जिला ऊना के क्वारंटाइन सेंटर व अंतरराज्यीय बैरियर (Interstate Barrier) पर अब अध्यापक सेवाएं देंगे। इसके अलावा रेलवे स्टेशन ऊना (Railway Station Una) में भी अध्यापकों को ही तैनात किया जा रहा हैं। ऊना उपमंडल के 50 से अधिक अध्यापकों की तैनाती की जा रही है। तैनात किए गए अध्यापकों को कोविड प्रोटोकॉल की जानकारी देने के लिए आज बचत भवन ऊना में एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता डीसी ऊना संदीप कुमार (DC Una Sandeep Kumar) ने की। बैठक में डीसी ने कहा कि कोरोना (Corona) संकट की शुरूआत से राजस्व अधिकारी अंतरराज्यीय बैरियर, क्वारंटाइन सेंटर तथा रेलवे स्टेशन पर सेवाएं देते आ रहे हैं, लेकिन अब प्रदेश सरकार ने राजस्व कार्यालयों को खोलने के आदेश जारी कर दिए हैं, जिसे देखते हुए सभी राजस्व अधिकारियों को इन सेवाओं से वापस बुलाया जा रहा है तथा उनके स्थान पर अध्यापकों की तैनाती की जा रही है।
बैठक में अध्यापकों को कोविड प्रोटोकॉल (Covid Protocol) के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। उन्हें बताया गया कि सिर्फ 5 वर्ष से कम, 80 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों तथा गर्भवती महिलाओं को ही होम क्वारंटाइन किया जाएगा, जिन शहरों में अभी भी कोरोना संक्रमण अधिक है, वहां से आने वाले लोगों को जिला प्रशासन अनिवार्य रूप से संस्थागत क्वारंटाइन (Institutional Quarantine) कर रहा है। संदीप कुमार ने कहा कि दो-तीन दिन तक अभी राजस्व अधिकारी अध्यापकों के साथ अंतरराज्यीय बैरियर, क्वारंटाइन सेंटर तथा रेलवे स्टेशन पर ड्यूटी देते रहेंगे, ताकि उन्हें प्रोटोकॉल की पूरी जानकारी मिल जाए। इसके बाद राजस्व अधिकारी अपने कार्य पर लौट आएंगे।
- Advertisement -