-
Advertisement

#Himachal: बहुतकनीकी सेमेस्टर परीक्षा 14 दिसंबर से, ये छात्र होंगे पात्र
धर्मशाला। कोविड-19 (Covid-19) महामारी के चलते सितंबर में बहुतकनीकी सेमेस्टर परीक्षा (Technical Semester Examination) नहीं दे सके छात्र और छात्राओं की परीक्षा 14 दिसंबर से शुरू होगी। हिमाचल तकनीकी शिक्षा बोर्ड धर्मशाला (Himachal Board of Technical Education Dharamshala) परीक्षाओं की डेटशीट जल्द ही अपनी वेबसाइट पर अपलोड करेगा। 14 दिसंबर से परीक्षा शुरू करने की पुष्टि हिमाचल तकनीकी शिक्षा बोर्ड के सचिव सुनील वर्मा ने की है। उन्होंने बताया कि जो छात्र सितंबर में कोरोना महामारी के चलते परीक्षा नहीं दे पाए हैं, वह इस परीक्षा में बैठ सकते हैं। डेटशीट (Date Sheet) जल्द जारी की जाएगी। बता दें कि बहुतकनीकी समेस्टर की परीक्षा सितंबर में आयोजित की गई थी। कोविड 19 महामारी के चलते कुछ छात्र परीक्षा नहीं दे पाए थे। छात्रों के भविष्य को देखते हुए दिसंबर में परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया है।
यह भी पढ़ें: #Himachal: स्कूल और कॉलेजों को लेकर सरकार का बड़ा फैसला, Corona के चलते इन गतिविधियों पर रोक
हिमाचल की ताजा अपडेट Live देखनें के लिए Subscribe करें आपका अपना हिमाचल अभी अभी Youtube Channel