-
Advertisement
बिहार के ट्रैकर की खाई में गिरने से मौत
रोहड़ू। जिस्कून गांव से सांगला जा रहे ट्रैकर्स के एक सदस्य की रविवार को गांव के पास ही एक चट्टान से फिसलकर गिरने से मौत हो गई। यह हादसा रोहडू उपमंडल के डोडरा क्वार के तहत जिस्कून गांव के नजदीक हुआ। सोमवार को शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा। मृतक बिहार का रहने वाला था।
इंडियन हाईक ट्रैकिंग कंपनी का ट्रैकर दल डोडरा क्वार के जिस्कून से किनौर के सांगला को रवाना हुआ। दल में 21 ट्रैकर समेत कंपनी के पोर्टर शामिल थे। पोर्टर सुभाष ने बताया कि ट्रैकर जितेंद्र प्रसाद साह पुत्र विश्वनाथ प्रसाद साह, उम्र 54 साल, निवासी गांव ढिघवाडा, सीतलपुर सारण बिहार चट्टान से फिसल कर गहरी खाई में गिर गया। इससे उसकी मौके पर मौत हो गई। कंपनी के कर्मचारियों ने इस बारे में प्रशासन को सूचित किया। पुलिस हादसे की जांच कर रही है।
यह भी पढ़े:हिमाचल एक्सप्रेस की चपेट में आकर अज्ञात की मौत