-
Advertisement
ओेमिक्रोन की दस्तक से स्वास्थ्य विभाग की बढ़ी टेंशन, 420 लोग नहीं हो पा रहे ट्रेस
शिमला। हिमाचल में ओमिक्रोन (Omicron) की दस्तक के साथ ही स्वास्थ्य विभाग भी हरकत में आ गया है। केंद्र सरकार ने विदेशों से हिमाचल (Himachal) आने वाले लोगों की लिस्ट भेजी हैं। इस लिस्ट में 420 लोग है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग (Health Department) इन लोगों को ढूंढ नहीं पा रहा है। इससे ओमिक्रोन के मामले बढ़ने की आशंका बढ़ गई है। वहीं, ये लोग ट्रेस नहीं हो पाने के कारण स्वास्थ्य विभाग के हाथ पांव फूलने लग गए। जानकारों के अनुसार विदेशों से लौटे कुल 420 लोगों की कोई खोज खबर नहीं है। सूबे में ओमिक्रॉन की दस्तक के बीच केंद्र सरकार (Center Goverment) ने विदेशों से हिमाचल आने वालों की सूची भेजी है। ऐसे में इन लोगों का पता ना चलने से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ की गई है। अब ऐसे में अगर यह लोग अभी भी हिमाचल में ही हैं तो इससे नए वैरिएंट (New Variants) के फैलने का खतरा भी अधिक हो गया है। गौरतलब है कि कनाडा से हिमाचल लौटी एक महिला में नए वेरिएंट की पुष्टि हो चुकी है।
यह भी पढ़ें: Corona Update: हिमाचल में 346 रह गए एक्टिव केस, आज 47 हुए ठीक
हिमाचल में 2167 लोग आएए 1747 ने करवाया कोविड टेस्ट
केंद्र सरकार की तरफ से जो सूची हिमाचल के साथ साझा की गई है, उसमें 20 नवंबर, 2021 से अभी तक 2167 लोग विदेशों से हिमाचल पहुंचे। इनमें से 1747 लोगों का आरटीपीसीआर टेस्ट किया जा चुका है, जबकि 420 लोगों का कोई सुराग नहीं है। बता दें कि प्रदेश सरकार की तरफ से सिर्फ विदेशों से आने वाले लोगों के सैंपल जांच के लिए दिल्ली भेजे जा रहे हैं। वहीं, हिमाचल में जो लोग वैक्सीन की दूसरी डोज लगाने के बाद भी पॉजिटिव आ रहे हैं, उनके सैंपल जांच के लिए नहीं भेजे जा रहे हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…