-
Advertisement
इस झील पर हर समय कड़कती रहती है आसमानी बिजली, अनसुलझा है राज
दुनिया में ऐसी कई जगह हैं जो रहस्यमयी हैं और वहां पर कुछ ऐसी चीजें होती हैं जो सबको हैरान कर देती हैं। इन घटनाओं का रहस्य अभी तक वैज्ञानिक (Scientist) भी नहीं सुलझा पाए हैं। आज हम ऐसी ही एक जगह के बारे में आपको बताने जा रहे हैं। ये जगह दक्षिण अमेरिकी देश वेनेजुएला (Venezuela) में है। यहां पर एक झील के ऊपर हर समय बिजली कड़कती रहती है, लेकिन इसके पीछे की वजह के बारे में आज तक नहीं पता चल पाया है।
यह भी पढ़ें: ये हैं दुनिया के सबसे ठंडे शहर, -80 डिग्री तक पहुंच जाता है तापमान
इस घटना को ‘बीकन ऑफ मैराकाइबो’ कहा जाता है। इसके और भी कई नाम हैं जैसे कि कैटाटुम्बो लाइटनिंग, एवरलास्टिंग स्टॉर्म, ड्रैमेटिक रोल ऑफ थंडर। इस जगह को दुनिया का कुदरती बिजली घर भी कहा जाता है। वेनेजुएला में कैटाटुम्बो नदी जिस जगह पर मैराकाइबो झील (Lake Maracaibo) में मिलती है, वहां साल में 260 दिन तूफानी होते हैं। यहां रात भर बिजली चमकती रहती है। मैराकाइबो झील का नाम सबसे ज्यादा बिजली चमकने वाले स्थान के तौर पर गिनीज बुक में दर्ज है।
यह भी पढ़ें: आसमान में देखे हैं कभी उल्टे-सीधे दो इंद्रधनुष एक साथ, क्या है इनके पीछे की वजह जानिए यहां
सर्दियों के मौसम में तो कम लेकिन बरसात के मौसम (Rainy Season) में यहां खूब बिजली चमकती है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस मौसम में यहां हर मिनट 28 बार बिजली चमकती है।इस आसमानी बिजली की चमक इतनी ज्यादा होती है कि यह 400 किलोमीटर की दूरी से भी दिखाई देती है। लोगों का कहना है कि यह देखने में ऐसा लगता है कि जैसे आसमान बहुरंगी रोशनी में नहाया हुआ हो। दरअसल, इस इलाके में इतनी बिजली क्यों चमकती है, इसके बारे में जानने के लिए विशेषज्ञ कई साल से लगे हुए हैं।
पहले ऐसा माना जाता कि इस इलाके में यूरेनियम की मात्रा ज्यादा होती है इसलिए यहां आकाश में बिजली ज्यादा चमकती है। वैज्ञानिकों के द्वारा किए गए एक शोध में ये भी पाया गया कि झील के पास के तेल क्षेत्रों में मीथेन की प्रचुर मात्रा होने के चलते आकाश में बिजली ज्यादा चमकती है। हालांकि वैज्ञानिकों के ये सिद्धांत प्रामाणिक तौर पर साबित नहीं हो सके हैं इसलिए यह जगह रहस्य ही बनी हुई है।