- Advertisement -
शिमला। उत्तराखंड के चमोली में आई प्राकृतिक आपदा (Uttarakhand Glacier Burst) में फंसे हिमाचल (Himachal) के युवाओं के लिए प्रदेश सरकार गंभीर है। प्रदेश सरकार ने हिमाचल के करीब 10 लापता लोगों का पता लगाने के लिए अधिकारियों की एक टीम को चमोली भेजने का फैसला लिया है। शुक्रवार को इसको लेकर निर्देश जारी किए गए हैं। इस संबंध में अतिरिक्त मुख्य सचिव राजस्व आरडी धीमान (RD Dhiman) ने शुक्रवार को अधिसूचना जारी की है। बता दें कि चमौली में पिछले रविवार को आई प्राकृतिक आपदा में हिमाचल प्रदेश के कम से कम 10 लोग लापता हैं। कांगड़ा, मंडी, शिमला और सिरमौर जिलों से संबंध रखने वाले इन लापता लोगों (Missing People) के परिजन चिंता में डूबे हुए हैं। हिमाचल सरकार ने लापता लोगों का पता लगाने के लिए अधिकारियों की एक टीम को चमोली भेजने के आदेश जारी किए हैं।
इसके तहत जिला सिरमौर के पावंटा साहिब के एसडीएम एलआर वर्मा और डीडीएमए सिरमौर के डॉक्यूमेंटेशन कॉर्डिनेटर अरविंद चौहान चमोली जाकर वहां यानी चमोली के जिला दंडाधिकारी स्वाति भदोरिया, एसडीएम कुमकुम जोशी और आपदा प्रबंधन अधिकारी नंद किशोर जोशी से समन्वय स्थापित करेंगे तथा वहां चल रहे राहत कार्यों का जायजा लेंगे। अधिसूचना के अनुसार यह दोनों अधिकारी चमोली में लापता लोगों की खोजबीन के लिए किए जा रहे प्रयासों की खुद निगरानी करेंगे। गौर हो कि चमोली जलप्रलय में सबसे ज्यादा 7 लोग शिमला जिला के रामपुर उपमंडल से लापता हैं। इसके अलावा मंडी, सिरमौर और कांगड़ा जिलों से एक.एक व्यक्ति लापता है।
- Advertisement -