-
Advertisement
केंद्र मंत्रालय की टीम ने पूछा- हिमाचल प्रदेश में बरसात ने कितना नुकसान किया
शिमला। केंद्र की उच्च स्तरीय टीम मॉनसून (Central’s high level ministry team monsoon) सीजन के दौरान हुए नुकसान का जायजा लेने शिमला पहुंची। इस दौरान मुख्य सचिव आरडी धीमान और संबंधित विभाग के उच्च अधिकारियों से वर्चुअल मीटिंग की। इस दौरान मॉनसून से प्रदेश में हुए नुकसान की चर्चा की और अंतरिम ज्ञापन प्राप्त किया। केंद्रीय टीम की अगुवाई कर रहे गृह मंत्रालय के संयुक्त सचिव (Joint Secretary, Ministry of Home Affairs) (आपदा प्रबंधन) सुनील कुमार बर्णवाल और अन्य सदस्य धर्मशाला से तथा टीम के अन्य सदस्यों सुभाष कुमार और दीपशेखर सिंघल बिलासपुर से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में शामिल हुए। इस अवसर पर मुख्य सचिव आरडी धीमान ने बताया कि प्रदेश सरकार के विशेष आग्रह पर पहली बार केंद्रीय दल ने मॉनसून सीजन के दौरान ही 28 से 30 अगस्त तक राज्य का दौरा किया है। इससे वास्तविक स्थिति के आकलन में मदद मिली है। मुख्य सचिव ने बताया कि अभी केंद्रीय दल को 1981ण्86 करोड़ रुपए के नुक्सान का अंतरिम ज्ञापन सौंपा गया है।
यह भी पढ़ें:ऊना में अर्ध सैनिक बल सेवानिवृत्त कर्मी बोले सीएम साहब हमें वित्तीय सुविधाएं दो
मुख्य सचिव ने बताया कि इसमें लोक निर्माण विभाग को 957.09 करोड़ रुपए और जल शक्ति विभाग को 725.07 करोड़ रुपए के नुकसान का अनुमान है। इसके अलावा अन्य विभागों तथा निजी संपत्ति की भी भारी क्षति हुई है। प्रदेश में अभी तक इस मॉनसून सीजन के दौरान (during monsoon season) आपदा से कुल 278 लोगों की मौत हुई है, जबकि 522 लोग घायल हुए हैं तथा 9 लोग अभी भी लापता हैं। 169 मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैंए जबकि 825 मकानों को आंशिक क्षति पहुंची है। 72 दुकानें और 887 गौशालाएं भी तबाह हुई हैं। इस दौरान 587 पशु भी मारे गए हैं। मुख्य सचिव ने कहा कि यह केवल अंतरिम रिपोर्ट है और आने वाले दिनों में इन आंकड़ों में काफी वृद्धि की संभावना है,क्योंकि अभी मॉनसून सीजन के 20.25 दिन शेष हैं तथा कई स्थानों पर नुकसान का आकलन किया जा रहा है, जिसकी अंतिम रिपोर्ट सीजन के अंत तक प्रस्तुत की जाएगी।
इस रिपोर्ट में केंद्रीय दल के सुझाव भी शामिल किए जाएंगे। इस अवसर पर केंद्रीय टीम के अध्यक्ष सुनील कुमार बरनवाल (Sunil Kumar Barnwal) ने बताया कि टीम के दो अलग.अलग समूहों ने कांगड़ा, चंबा, मंडी और कुल्लू जिलों के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का व्यापक दौरा करके स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने राहत शिविरों का भी दौरा किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश के इन क्षेत्रों में भारी नुक्सान हुआ है। उन्होंने राहत एवं बचाव के लिए स्थानीय प्रशासन और सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की सराहना भी की। सुनील कुमार बर्णवालऔर टीम के अन्य सदस्यों ने रिपोर्ट के संबंध में कई महत्वपूर्ण सुझाव भी रखे। केंद्रीय टीम के साथ व्यापक चर्चा के बाद मुख्य सचिव ने सभी संबंधित विभागों के उच्च अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे बरसात के मौसम के अंत तक नुकसान की विस्तृत रिपोर्ट तैयार करवाएं तथा फील्ड के अधिकारियों को सक्रिय करें। बैठक में राजस्व विभाग के प्रधान सचिव ओंकार शर्मा ने मुख्य सचिव केंद्रीय टीम और सभी उच्च अधिकारियों का स्वागत किया तथा नुकसान के संबंध में रिपोर्ट प्रस्तुत की। इस अवसर पर लोक निर्माण विभाग, जलशक्ति विभाग, ग्रामीण विकासए कृषि, बागवानी, शहरी विकास, शिक्षा और अन्य विभागों के प्रधान सचिव, सचिव और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group