-
Advertisement
#Himachalweather: लोहड़ी तक कैसे रहेंगे मौसम के मिजाज- जानिए
शिमला। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला (Meteorological Center Shimla) के आज के ताजा पूर्वानुमान के अनुसार हिमाचल में अब लोहड़ी (Lohri) तक मौसम साफ रहेगा और धूप खिलेगी। आज से 14 जनवरी तक हिमाचल में मौसम (Weather) शुष्क रहने की संभावना जताई गई है। साथ ही आठ से 14 जनवरी तक किसी प्रकार की चेतावनी भी नहीं जारी की गई है। ऐसे में अब लोहड़ी तक हिमाचलवासियों को खराब मौसम से राहत मिलने वाली है। बता दें कि दो जनवरी से हिमाचल (Himachal) में मौसम ने करवट बदली थी। 6 जनवरी तक मौसम खराब रहा था। इस दौरान बारिश (Rain) व बर्फबारी (Snowfall) हुई है। पिछले 24 घंटे में शिमला में 0.8, सुंदरनगर में 0.1, भुंतर में 1.2, धर्मशाला (Dharamshala) में 11.8, ऊना में 3.0, पालमपुर में 5.6, मनाली में 9.0, कांगड़ा में 2.0, मंडी में 0.6, चंबा में 8.0, डलहौजी में 12.0 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है। केलांग में 15.0 और कल्पा में 6.0 सेंटीमीटर बर्फ गिरी है।
यह भी पढ़ें: #HPWeather: #Atal_tunnel खुलते ही पर्यटकों ने निहारी बर्फ से लकदक वादियां, जाने अब कब होगा Snowfall
विभिन्न क्षेत्रों का न्यूनतम तापमान
शिमला का 3.9, सुंदरनगर का 5.0, भुंतर का 1.9, कल्पा का -5.0., धर्मशाला का 4.6, ऊना (Una) का 6.6, नाहन का 10.9, केलांग का –11.6, पालमपुर का 7.5, सोलन का 3.2, मनाली का -1.2, कांगड़ा 5.6, मंडी का 4.1, बिलासपुर का 9.0, हमीरपुर का 8.8, चंबा (Chamba) का 4.3, डलहौजी का 2.9 और कुफरी का 3.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़ें: #Himachal के इन क्षेत्रों में येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी, 10 तक कैसे रहेंगे मौसम के मिजाज- जानिए
अधिकतम तापमान
शिमला का 13.0, सुंदरनगर का 19.5, भुंतर का 13.5, कल्पा का 4.9, धर्मशाला का 10.4, ऊना का 17.8, नाहन (Nahan) का 20.1, केलांग का 1.3, पालमपुर का 13.0, सोलन (Solan) का 18.0, मनाली का 8.0, कांगड़ा 15.6, मंडी का 18.1, बिलासपुर का 20.5, हमीरपुर का 20.2, चंबा का 11.5, डलहौजी का 4.2 और कुफरी का 6.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।