-
Advertisement
पूजा घर में रेंगता हुआ मिले कनखजूरा तो जल्द मिलता है शुभ समाचार
बरसात (Rainy season) जैसे ही आती है तो बहुत सारे कीट-पतंगे (insects) भी देखने को मिलते हैं। ये अक्सर घरों की ओर आने लगते हैं। कुछ कीट-पतंगे रोशनी से भी आकर्षित होते हैं। इन्हीं कीट-पतंगों में से एक है कनखजूरा। कनखजूरा एक तरह का कीट ही है। यह सीलन वाली जगह में पाया जाता है। कनखजूरा बारिश में बहुत ज्यादा दिखाई देता है। कई लोग इन्हें देखकर डर जाते हैं। वे इसको ठीक नहीं समझते हैं। मगर कनखजूरे दिखने के कई शुभ और अशुभ लक्षण हैं। आइए आपको बताते हैं कि कनखजूरा दिखे तो क्या शुभ और अशुभ लक्षण हो सकते हैं। इस बारे में भोपाल के पंडित एवं ज्योतिषाचार्य (astrologer) ने इसके लक्षणों के बारे में बताया:यदि कनखजूरा फर्श पर चलता हुआ नजर आए तो इसका अर्थ यह हुआ कि आपके घर में वास्तुदोष है।
यह भी पढ़ें:कलावा बांधते समय इन बातों का रखें ध्यान, नहीं तो होगा नुकसान
ऐसी दशा में आप कनखजूर को हरगिज मारे नहीं, बल्कि उसे बाहर भगाने का प्रयास करें। इसका कारण यह होता है कि आपका राहु कमजोर है और यह कनखजूरा घर के शौचालय, मुख्य दरवाजे की दहलीज (threshold) पर और सीढ़ियों पर रेंगता हुआ नजर आएगा। वहीं कनखजूरा पूजा के कमरे में रेंगता हुआ नजर आए तो यह एक अच्छा संकेत माना जाता है। जल्द ही आपको कोई शुभ समाचार मिलता है।
यदि कनखजूरा आपको घर के फर्श पर मरा हुआ दिखाई दे तो इसका अर्थ होता है कि आपके घर पर कोई बड़ी मुसीबत आने वाली थी जो अब टल चुकी है। अतः इस हिसाब से आप इसे शुभ संकेत ही मान सकते हैं। यदि भूलवश भी कनखजूरा (centipede) आपसे मर जाए तो इसका सीधा असर आपके राहु पर पड़ता है और आपके जीवन मेें कोई बड़ी परेशानी आती है। वहीं वास्तुशास्त्र में कनखजूरे को सेहत की खराबी का प्रतीक माना गया है। यदि कनखजूरा आपके सिर पर चढ़ जाए तो इसका अर्थ यह होता है कि आप किसी गंभीर बीमारी की चपेट में आने वाले हैं। ऐसे में आपको पंडित जी के पास राहु शांत करने के उपाय जरूर करने चाहिए।