-
Advertisement
कोरोना फ्री के करीब #Himachal के ये चार जिले, बस सतर्क रहने की जरूरत
शिमला। हिमाचल में कोरोना (Corona) का कहर कम हो गया है। प्रदेश में एक्टिव केस लगातार कम होते जा रहे हैं। प्रतिदिन नए मामलों से ठीक होने वालों का आंकड़ा ज्यादा रह रहा है। इस वक्त हिमाचल के चार जिले ऐसे हैं जोकि कोरोना फ्री के बहुत ही करीब हैं। यहां के लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है और फिर बाजी उनके हाथ हैं। इन जिलों में कुल्लू, बिलासपुर, किन्नौर व लाहुल स्पीति शामिल हैं। इस वक्त कुल्लू में 10, बिलासपुर में 6, किन्नौर में पांच और लाहुल स्पीति में तीन एक्टिव केस (Active Case) हैं। वहीं, बाकी जिलों में भी एक्टिव केस कम हो गए हैं। इस वक्त सिरमौर जिला में ही 91 एक्टिव केस हैं। कांगड़ा में 53, शिमला में 48, हमीरपुर में 35, सोलन व ऊना में 30-30, चंबा में 20, मंडी में 18 सक्रिय मामले हैं। हिमाचल में कोरोना रिकवरी रेट (Corona Recovery Rate) 97.68 पहुंच गया है। अभी 57245 कुल मामले हैं। इनमें से 349 ही एक्टिव केस बचे हैं। अब तक 55919 कोरोना पॉजिटिव ठीक हुए हैं। कोरोना डेथ का आंकड़ा 961 है।
यह भी पढ़ें: #HP_Corona : आज क्या रही कोरोना की स्थिति, कितने पॉजिटिव, कितने ठीक- जाने
आज कितने मामले और कितने रिकवर
हिमाचल में आज अब तक कोरोना का कोई मामला नहीं आया है। पिछले कल के पेंडिंग 21 सैंपल में से 12 नेगेटिव (Negtive) रहे हैं। सात की रिपोर्ट का इंतजार है और दो रिजेक्ट हुए हैं। आज अब तक 59 कोरोना पॉजिटिव ठीक हुए हैं। कांगड़ा (Kangra) में 16, सिरमौर में 9, हमीरपुर व सोलन में सात-सात, मंडी व शिमला में 6-6, बिलासपुर (Bilaspur) में पांच, ऊना में दो और चंबा में एक ठीक हुआ है। प्रदेश में आज भी अब तक किसी कोरोना पॉजिटिव की जान नहीं गई है।
यह भी पढ़ें: Himachal में अब तक #Corona के 23 केस और 63 ठीक, एक्टिव केस 396
किस जिला में अब तक कितनों की गई जान और कितने रिकवर
शिमला में 262, कांगड़ा में 200, मंडी में 124, कुल्लू (Kullu) में 83, सोलन में 71, चंबा में 51, हमीरपुर (Hamirpur) में 49, ऊना (Una) में 40, सिरमौर में 29, बिलासपुर में 24, किन्नौर में 16 और लाहुल स्पीति में 12 की अब तक जान गई है।