-
Advertisement
घर के मंदिर में रखेंगे यह चीजें तो प्रसन्न होंगी मां लक्ष्मी, होगी धन वर्षा
घर का मंदिर (Temple) परिवार के सुख, शांति और समृद्धि का केंद्र बिंदु माना जाता है। यदि आप घर पर ही सही से पूजा-पाठ करें तो भगवान आपसे जरूर प्रसन्न होंगे। इसके साथ ही मंदिर में कुछ ऐसी वस्तुओं को भी रखना चाहिए जिससे भगवान (God) की कृपा होती है और मां लक्ष्मी भी प्रसन्न हो जाएंगी और आपके जीवन में धन, सुख, समृद्धि प्रदान करेंगी।
गणेश मूर्ति
घर के मंदिर में या पूजा स्थान पर माता लक्ष्मी (Goddess Laxmi) के साथ गणेश जी की मूर्ति को रखना चाहिए. गणेश जी माता लक्ष्मी के दत्तक पुत्र हैं और उनको माता लक्ष्मी से वरदान प्राप्त है कि जहां पर गणपति बप्पा की पूजा होगी, वहां पर माता लक्ष्मी स्थाई रूप से निवास करेंगी।
यह भी पढ़े:त्योहारों के सीजन में पूजा घर इस तरह करें साफ, चमकेगा मंदिर, भगवान भी होंगे प्रसन्न
शालिग्राम
शालिग्राम की पूजा करने से माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं. तुलसी के साथ शालिग्राम की पूजा (Worship) करने से घर में सुख और समृद्धि आती है. इस वजह से मंदिर में शालिग्राम को रखकर पूजा करनी चाहिए।
मोरपंख
पूजा घर या मंदिर में आप मोरपंख भी रख सकते हैं. मोरपंख भगवान श्रीकृष्ण (Lord Krishna) को प्रिय है और वे भगवान विष्णु के अवतार माने जाते हैं. मोरपंख रखने से नकारात्मकता दूर होती है।