-
Advertisement

दीपक जलाते समय ना करें ऐसी गलती, हो सकती है आर्थिक तंगी
हिंदू धर्म में बिना आरती के किसी भी देवी-देवता की पूजा अधूरी मानी जाती है। आरती के लिए दीपक जलाना जरूरी होता है। घर में रोजाना दीपक जलाने से सकारात्मकता आती है और वास्तु (Vastu) दोष भी खत्म होते हैं। दीपक जलाने के घर में सुख शांति है, लेकिन दीपक जलाते समय हमें कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए नहीं तो हमें आर्थिक नुकसान झेलना पड़ सकता है।
यह भी पढ़ें:क्या आपको पता है आरती करने का सही तरीका, वरना नहीं मिलेगा फल
बता दें कि पूजा-पाठ करने के लिए कभी खंडित दीपक (Deepak) का इस्तेमाल ना करें। हमेशा साफ-सुथरे और अच्छे स्थिति वाले दीपक का इस्तेमाल करें। खंडित दीपक का इस्तेमाल करने से घर में नकारात्मक ऊर्जा आती है। हमें घर में सुबह-शाम दीपक जलाना चाहिए। इससे पूरे घर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है। कहा जाता है कि शाम के समय घर के मुख्य द्वार में चावलों के दानों या किसी प्लेट में दीपक जलाकर रखना चाहिए। ऐसा करने से घर में मां लक्ष्मी का हमेशा वास होता है।
ध्यान रहे कि धार्मिक काम व पूजा-पाठ में दीपक जलाने का एक सही तरीका होता है। घी के दीपक के लिए रुई की बाती और तेल के दीपक के लिए लाल धागे या कलावा की बाती का इस्तेमाल करें। घी के दीपक को हमेशा बाएं हाथ की ओर रखें और तेल के दीपक को हमेशा अपने दाएं हाथ की ओर रखें। कभी भी दीपक से दूसरा दीपक जलाने की गलती ना करें। ऐसा करने से व्यक्ति कर्ज से घिर जाता है।
वहीं, अगर किसी को पैसों की तंगी या सेहत संबंधी समस्याएं रहती हैं तो ऐसे व्यक्ति को रोज शाम को पीने के पानी रखने की जगह पर घड़े आदि के पास एक दीपक जला कर रखना चाहिए। कहा जाता है कि ऐसा करना से कुछ ही दिनों में सारी समस्याएं खत्म हो जाती हैं।