-
Advertisement
शादी के लिए ये विज्ञापन हो गया सोशल मीडिया पर वायरल, एक बार जरूर पढ़ें
शादी के लिए अखबारों में विज्ञापन (Advertisement) छपते हैं। ये विज्ञापन एक तरह के होते हैं। खासतौर पर इनमें कुछ भी नया नहीं होता। आमतौर पर आपने इसी तरह के शादी (Wedding) को लेकर विज्ञापन देखे होंगे जिसमें लड़के या लड़की के रंग, जात, नौकरी सहित अन्य बयोलॉजिक और पारिवारिक डिटेल दी जाती हैं, लेकिन इन दिनों एक शादी का विज्ञापन सोशल मीडिया पर वायरल जरूर हो रहा है। ये विज्ञापन (Matrimonial Ad) किसी लड़की द्वारा दिया गया है और इसमें कई तरह की बातें लिखी गई हैं, जिससे ये अब वायरल हो चुका है।
यह भी पढ़ें: गुस्से की वजह से खराब ना करें अपना रिश्ता, इस तरह रख सकते हैं खुद पर कंट्रोल
ये विज्ञापन ऐसी लड़की द्वारा दिया गया जिसके विज्ञापन देने के ढंग से लगता है युवती नारीवादी सोच (Feminist Thinking) की तो है ही बल्कि अमीर दूल्हा भी ढूंढ रही है। युवती की उम्र 30 से ज्यादा, फेमिनिस्ट है, पिर्यर्सिंग करवा रखी है और अमीर दूल्हे की तलाश की जा रही है। यही नहीं, इस वैवाहिक विज्ञापन में व्यक्ति के पास कम से कम कितनी धन दौलत होनी चाहिए इसका भी जिक्र किया गया है। विज्ञाप में लिखा गया है कि व्यक्ति अमीर हो, हैंडसम (Handsome) हो, महिलावादी हों और पादता और डकार न लेता हो। इसके बाद यह विज्ञापन सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। कॉमेडियन अदिति मित्तल (Aditi Mittal) ने भी इस विज्ञापन को ट्विटर पर पोस्ट किया। साथ ही मजाकिया अंदाज में लिखा कि मेरी तरफ से ये विज्ञापन किसने पोस्ट किया है?