-
Advertisement
हिमाचल: नशा तस्करों ने नाका देखकर भगाया ट्राला, कुछ दूरी पर पलटने से हुए घायल
हमीरपुर। हिमाचल में चरस (Charas) तस्करी का धंधा लगातर बढ़ रहा है। ताजा मामला हिमाचल के हमीरपुर जिला से सामने आया है। यहां पुलिस को देखकर तीन चरस तस्कार ट्राला (Trala) लेकर मौके से भाग गए। लेकिन वह कुछ ही दूरी पर जाकर ट्राला अनियंत्रित होकर बीच सड़क पलट गया। इस हादसे में ट्राले में सवार तीनों युवक घायल हो गए। पुलिस ने इन युवकों के पास से 755 ग्राम चरस बरामद की है। पुलिस ने युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें:हिमाचलः कार में चरस लेकर जा रहा था, पुलिस ने रास्ते में पकड़ लिया
मिली जानकारी के अनुसार भोरंज पुलिस ने सुलगबान कस्बे में सुबह नाका लगा रखा था। इस दौरान एक ट्राला पुलिस टीम की तरफ आया। जब पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की, तो चालक (Driver) ने ट्राले को नहीं रोका। चालक ने तेज रफ़्तार ट्राला सुलगबान से भरेडी सड़क की ओर भगाया, लेकिन थोड़ी ही दूरी पर जाकर ट्राला पलट गया। जिससे उसमें सवार तीनों लोग चोटिल हो गए। पुलिस ने तीनों को पकड़ कर जब ट्राले की तलाशी ली, तो उनसे 755 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने तीनों को अस्पताल में ले जाकर प्राथमिक इलाज करवाया। पुलिस ने ट्राले में सवार अंकित कुमार पुत्र बालक राम गांव साईं ब्राह्मणा, हमीरपुर, अजीत कुमार पुत्र राजेंद्र कुमार गांव खुथड़ी तहसील भोरंज तथा ललित पुत्र चमनलाल गांव दसमल, हमीरपुर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। वहीं, थाना प्रभारी सीआर चौधरी ने बताया कि पुलिस ने सुलगबान में तीन लोगों से 755 ग्राम चरस बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मामले में आगामी कार्रवाई की जा रही है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page