-
Advertisement
शोपियां में सुरक्षाबलों ने मार गिराए तीन Terrorists,बडगाम में एसपीओ शहीद
कश्मीर घाटी के शोपियां (Shopian)व बडगाम जिले में सुरक्षाबलों की आतंकियों के साथ मुठभेड़ चल रही है। शोपियां में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकी ढेर कर दिए हैं, इनकी अभी पहचान होना बाकी है। बड़गाम में मुठभेड़ (Encounters) के दौरान गोली लगने से एक (SPO) एसपीओ शहीद हो गया, जबकि एक जवान घायल हुआ है। बताया जा रहा है कि दक्षिणी कश्मीर के शोपियां जिले के होमहिना गांव में आतंकियों के होने की सूचना पर तलाशी अभियान छेड़ा गया था,इस दौरान सभी प्रवेश व निकासी द्वार बंद कर दिए गए।
यह भी पढ़ें: घाटी का जायजा लेने पहुंचे फ्रांस-इटली राजनयिक, बडगाम में सड़क किनारे मिला IED
आतंकियों ने खुद को घिरा देख सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी, लेकिन सुरक्षाबलों ने मुंहतोड़ जवाब देते हुए (Three Terrorists Killed) तीन आतंकियों को ढेर कर दिया। इनके पास से एके-47 (AK-47)और एक पिस्टल बरामद हुई है। ये आतंकी लश्कर से जुडे हुए बताए गए हैं। उधर, (Budgam) बडगाम में ची मुठभेड़ में जम्मू-कश्मीर पुलिस (Jammu and Kashmir Police) का एक एसपीओ मोहम्मद अल्ताफ शहीद हो गया,एक जवान घायल भी हुआ है। इस वक्त भी इलाके में तलाशी अभियान जारी है।