-
Advertisement
हादसेः गगरेट में तीन वाहनों में टक्कर, जोगेंद्रनगर में कार खाई में गिरी
ऊना/जोगेंद्रनगर। कोरोना के इस संकट काल में सड़क हादसे ( Road accident) थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। हिमाचल प्रदेश के ऊना व मंडी जिला में दो हादसे हुए हैं। इन हादसों में तीन लोग घायल ( Three people injured) हुए हैं इन में एक बैंक कर्मी की हालत गंभीर बताई जा रही है। ऊना जिला में गगरेट के भरवाई मार्ग पर मंगलवार सुबह तीन वाहन टकरा गए। बैंक कर्मचारी ( Bank employee) बाइक पर सवार हो कर बैंक के लिए जा रहे थे तो भरवाई मार्ग पर एक स्विफ्ट कार से सीधे उनकी बाइक टकरा गई। बाइक को बचाने के चक्कर में कार ट्रक के नीचे घुस गई। इस दौरान तीन वाहनों की टक्कर हो गई। तीन वाहनों के टकराने के कारण यहां पर कुछ देर के लिए यातायात अवरुद्ध हो गया। हादसे में बैंक कर्मचारी बुरी तरह से घायल हुआ है, जबकि कार सवार को भी मामूली चोट आई है। बैंक कर्मचारी को स्थानीय लोगगगरेट अस्पताल ले गए, जहां पर उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें :- Himachal: दो गाड़ियों की टक्कर के बाद चली गोलियां, एक की मौत- दो घायल
उधर जोगेंद्रनगर में लडभड़ोल क्षेत्र की खदर पंचायत में देर रात एक कार सड़क से लुढ़क कर गहरी खाई में गिर गई। गनीमत रही कि हादसे में कार सवार की जान बच गई व इन्हें गंभीर चोट भी नहीं आई है। दुर्घटना में कार को मालिक को काफी नुकसान पहुंचा है। हादसे के असल कारणों पर पुलिस की जांच जारी है। थाना प्रभारी संदीप शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया छानबीन जारी है।