-
Advertisement
उद्घाटन के तीसरे दिन #Atal_Tunnel_Rohtang में हादसा, तीन गाड़ियां टकराईं
कुल्लू। अटल टनल रोहतांग (Atal Tunnel Rohtang) का पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा लोकार्पण किए जाने के बाद तीसरे दिन सोमवार को पहला सड़क हादसा (Road Accident) हुआ है। टनल के भीतर तीन गाड़ियां आपस में टकरा गई हैं। यह हादसा मनाही के बावजूद गाड़ियां ज्यादा स्पीड से चलाने और ओवरटेक करने के चलते हुआ है। हालांकि इस हादसे कोई भी व्यक्ति घायल नहीं हुआ है। बताया जा रहा है कि टनल के अंदर गाड़ियां अधिक स्पीड (High Speed) से चल रही थी। इसी दौरान अचानक स्पीड कम करने के दौरान तीन गाड़ियां एक दूसरे से टकरा गईं। हादसे के बाद कुछ देर के लिए यातायात को रोकना भी पड़ा।
यह भी पढ़ें: चीन से जंग छिड़ी तो हिमाचल पर बड़ा खतरा: ग्लोबल टाइम्स ने कहा- अटल टनल को बर्बाद कर देगी चीनी सेना
यह भी पढ़ें: Jai Ram बोले: अटल टनल से प्रदेश को मिली नई पहचान, शुरू हुआ नया अध्याय
बता दें कि टनल के अंदर वाहनों की रफ्तार 40 से 80 तक निर्धारित की गई है और ओवरटेक (Overtake) करने की भी मनाही है। लेकिन फिर भी लोग इसका पालन नहीं कर रहे हैं। टनल से अब प्रतिदिन सैकड़ों वाहन आवाजाही कर रहे हैं। टनल में ट्रैफिक (Traffic) को सुचारु रूप से चलाने के लिए उचित इंतजाम ना होने के कारण कई चालक नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। टनल के दोनों मुहाने पर अभी बीआरओ (BRO) के जवान ही हैं। सीमा सड़क संगठन ने अटल टनल रोहतांग के उद्घाटन से कई दिन पहले लाहुल-स्पीति और जिला कुल्लू प्रशासन व पुलिस को पत्र लिखकर सुरक्षा के उचित इंतजाम करने के निर्देश दिए थे।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group