-
Advertisement
हमेशा सही गियर में पार्क करें कार, नहीं तो हो सकता है बड़ा नुकसान
हर देश में गाड़ी चलाने के लिए कई नियम बनाए गए हैं। जितनी सतर्कता कार को सड़क पर चलाने के लिए बरतनी पड़ती है उतनी ही कार को पार्क करते समय भी बरतनी चाहिए। ये जानना बेहद जरूर है कि कार को सही तरीके से पार्क कैसे किया जाता है।
बता दें कि हमेशा कार पार्क करते समय इस बात का ध्यान रखें कि कार उस जगह पर स्थिर है या आगे-पीछे हो सकती है। कार को पार्क करते वक्त हैंडब्रेक लगाने के साथ-साथ और भी कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है। कुछ लोग पार्किंग करते समय ये गलती कर देते हैं, जिसके चलते उनकी गाड़ी ढलान में लुढ़क जाती है। जिस कारण फिर उन्हें काफी नुकसान उठाना पड़ता है।
लुढ़कने का रहता है खतरा
ध्यान रहे कि हमेशा कार को किसी समतल जगह पर पार्क करें ताकि कार के लुढ़कने का खतरा ना रहे। इतना ही नहीं कार को पार्क करने के बाद हमेशा पहले गियर पर लगा कर रखें ना किसी ऊंचे गियर पर रखें। दरअसल, ऊंचे गियर पर कार आसानी से लुढ़क सकती है।
इस्तेमाल करें हैंडब्रेक
कार पार्क करते समय हैंडब्रेक के साथ-साथ पहला गियर डाल दें। ऐसा करने से कार की सेफ्टी दोगुना बढ़ जाएगी और कार ढलान में नहीं लुढ़केगी।
अगले पहिये होते हैं लॉक
जैसा कि हम जानते हैं कि हैंडब्रेक गाड़ी के अगले पहियों को लॉक कर देता है। इससे कार को डबल सेफ्टी मिलती है, लेकिन अगर किसी को गाड़ी लंबे समय के लिए पार्क करनी हो तो उसे हैंडब्रेक का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
फ्रंट व्हील रखें तिरछा
बता दें कि कई देशों में कार को पार्क करते समय फ्रंट व्हील को तिरछा रखने की सलाह दी जाती है। ऐसा इसलिए किया जाता है कि अगर कभी कार लुढ़के तो वे नीचे जाने की बजाय वहीं घूम जाए। ऐसा होने पर सड़क पर चलने वाले लोगों को नुकसान होने से बचाया जा सकेगा।
यह भी पढ़े:कार में AC की फुल स्पीड रखने से पहले इन बातों का रखें ध्यान, गर्मी से मिलेगी तुरंत राहत