- Advertisement -
अक्सर हमारे लैपटॉप या कंप्यूटर में वायरस एंटर हो जाता है। जिस कारण हमें काफी परेशानी उठानी पड़ती है। कंप्यूटर व लैपटॉप से वायरस निकालने के लिए एंटीवायरस (AntiVirus) इंस्टॉल करना पड़ता है। हालांकि, आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे, जिससे आप बिना एंटीवायरस को इंस्टॉल किए भी अपने सिस्टम से वायरस हटा सकते हैं।
बता दें कि जिन लोगों के सिस्टम में Windows 8 या Windows 10 है वह लोग सिस्टम में मौजूद विंडोज डिफेंडर (Windows Defender) का इस्तेमाल कर सकते हैं। आमतौर पर विंडोज के साथ आने वाले लैपटॉप मॉडल्स में विंडोज डिफेंडर की सुविधा मिल जाती है, लेकिन अगर किसी के पास ना ही एंटीवायरस है और ना ही विंडोज डिफेंडर मौजूद है, ऐसे लोग ऑनलाइन वायरस स्कैन (Online Virus Scan) के ऑप्शन की मदद से भी सिस्टम से वायरस हटा सकते हैं। इसके लिए आप BitDefender, ESET, McAfee, Panda, RAV, Symantec और Trend Micro आदि वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
अपने कंप्यूटर या लैपटॉप के लिए AVG, AVAST जैसे कई फ्री एंटीवायरस भी एंटीवायरस खरीद सकते हैं। इनकी मदद से आप अपने सिस्टम को स्कैन कर सकते हैं और उसे वायरस से बचा सकते हैं।
- Advertisement -