-
Advertisement
हिमाचल में गुजरात के पर्यटकों से भरी बस हुई हादसे का शिकार, 56 लोग थे सवार
कांगड़ा जिला के बैजनाथ में पर्यटकों की एक बस हादसे का शिकार हो गई। गनीमत यह रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई केवल दो लोगों को चोट आई है। ।गुजरात के पर्यटकों से भर यह बस खाई की ओर लुढ़की लेकिन साथ ही पेड़ से अटक गई जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। जैसे ही बस खाई की ओर लुढ़कने लगी अंदर चीखोपुकार मच गई। लेकिन यह बस पेड़ से अटक गई।
ये भी पढ़ेः हिमाचल: ऊना फायरिंग रेंज में मिला मोर्टार, पुलिस ने एरिया किया सील
बताया जा रहा है कि बस में गुजरात के 56 पर्यटक सवार थे और ये लोग मनाली से धर्मशाला की ओर आ रहे थे। आज सुबह करीब पौने चार बजे बस बैजनाथ में अवाही नाग मंदिर के पास पहुंची तो चालक ने गाड़ी पर से नियंत्रण खो दिया और बस सीधे खाई में लुढ़क गई। गनीमत यह रही कि थोड़ी दूर यह बस पेड़ से अटक गई। बस के सड़क से बाहर होते ही लोगों ने चिल्लाना शुरू कर दिया। इसी बीच आवाजें सुन कर स्थानीय लोगों ने फायर बिग्रेड और बैजनाथ पुलिस को सूचित किया।इस हादसे में बस में सवार सिर्फ दो लोगों को चोटें आई हैं व अन्य सभी सुरक्षित हैं। दोनों को बैजनाथ अस्पताल में उपचार दिया गया। पुलिस और दमकल विभाग की टीम ने टीम ने सभी को सुरक्षित निकाल लिया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…