-
Advertisement
पठानकोट-जोगिंद्रनगर ट्रैक पर कल से दौड़ेगी ट्रेन, अब जसूर भी रुकेगी एक्सप्रेस
नूरपुर। पठानकोट-जोगिंद्रनगर रेलवे ट्रैक (Pathankot-Jogindernagar Railway Track) पर कल से ट्रेन की छुकछुक सुनाई देगी। रेलवे ने पठानकोट-जोगिंद्रनगर ट्रैक पर कल से दो ट्रेनों का परिचालन शुरू करने का निर्णय लिया है। इसमें एक ट्रेन एक्सप्रेस (Express) और एक पैसेंजर ट्रेन (Passenger Train) चलेगी। वहीं, अब एक्सप्रेस ट्रेन जसूर रेलवे स्टेशन पर भी रुकेगी। पहले जसूर रेलवे स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेन नहीं रुकती थी। एक्सप्रेस ट्रेन के जसूर रेलवे स्टेशन पर रुकने से यात्रियों का काफी सुविधा होगी। बताया जा रहा है कि पहली ट्रेन सुबह 8 बजकर 45 मिनट पर पठानकोट से बैजनाथ तथा दूसरी 10 बजकर 10 मिनट पर जोगिंद्रनगर तक चलाई जाएगी।
यह भी पढ़ें: इस देश में सीधी नहीं उल्टी चलती है ट्रेन-रोमांचकारी होता है सफर
बता दें कि कोरोना के चलते पिछले साल मार्च माह से काफी समय तक इस ट्रैक पर गाड़ियां नहीं चली थीं। फिर हालात सुधरने के बाद रेलवे (Railway) ने दोबारा परिचालन शुरू कर दिया। इसके बाद हिमाचल में कोरोना की दूसरी लहर ने कहर बरपाना शुरू कर दिया। इसके चलते प्रदेश सरकार ने सात मई से कोरोना कफ्र्यू लगा दिया। साथ ही बाहर से हिमाचल आने वालों के लिए आरटीपीसीआर रिपोर्ट (RT-PCR Report) की अनिवार्यता कर दी। कोरोना कर्फ्यू के चलते ट्रेनों को बंद कर दिया गया। अब सरकार ने कोरोना कर्फ्यू में कुछ छूट दी है। साथ ही आरटीपीआर रिपोर्ट की अनिवार्यता को समाप्त कर दिया है। इसी के चलते करीब एक माह बाद पठानकोट-जोगिंद्रनगर रेलवे ट्रैक पर ट्रेनों की आवाजाही दोबारा शुरू करने का निर्णय लिया है। रेलवे फिरोजपुर मंडल ने उक्त ट्रैक पर दो ट्रेनें चलाने के आदेश जारी किए हैं। कल से एक एक्सप्रेस और एक पैसेंजर ट्रेन शुरू कर दी जाएगी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group