-
Advertisement

तीन मई के बाद Green Zone के 12 जिलों में शुरू होगी परिवहन सुविधा, स्कूल रहेंगे बंद
गुरुग्राम। कोरोना महामारी के बीच हरियाणा सरकार राज्य में 3 मई के बाद ग्रीन जोन के 12 जिलों में परिवहन (Transport) सहित कुछ और सुविधाएं देने की तैयारी कर रही है। सरकार इन क्षेत्रों में लॉकडाउन से राहत दे सकती है। इन सब के बीच यदि लॉकडाउन हटा या इसमें अधिक ढील भी दी गई तो भी शिक्षण संस्थान नहीं खोले जाएंगे। मई के पूरे महीने निजी और सरकारी स्कूलों व कॉलेजों के विद्यार्थियों को ऑनलाइन पढ़ाई (Online study) से काम चलाना पड़ेगा। बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट घोषित नहीं होने के बावजूद 11वीं में बच्चों को प्रोविजनल आधार पर दाखिले शुरू हो गए हैं।
शिक्षा निदेशालय ने एक सप्ताह के भीतर दाखिला प्रक्रिया पूरी कर रिपोर्ट मांगी है। इसके अलावा अन्य कक्षाओं के छात्रों को भी प्रमोट कर अगली क्लास में दाखिले तथा स्कूल बदलने की स्थिति में ऑनलाइन एडमिशन की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। प्रदेश में कोरोना के मरीज लगातार आ रहे हैं इसलिए सरकार अभी शिक्षण संस्थानों को खोलने का जोखिम नहीं उठा सकती। सीएम मनोहर लाल ने ऑनलाइन शिक्षा की पैरवी करते हुए मौजूदा तकनीक में निरंतर सुधार करने के निर्देश दिए हैं ताकि बच्चों को और बेहतर तरीके से पढ़ाई कराई जा सके। शिक्षा विभाग अधिकतर बच्चों के केबल पर एजुसेट के जरिए ऑनलाइन शिक्षा ग्रहण करने का दावा कर रहा, लेकिन गाउंड रिपोर्ट बताती है कि 30 से 40 फीसदी छात्र ही अपनी पढ़ाई कर पा रहे हैं। स्कूलों में सिलेबस कवर कराने के लिए यू-ट्यूब, फेसबुक और वाट्स-एप के अलावा जूम एप का भी इस्तेमाल किया जा रहा है।