-
Advertisement
सीमेंट प्लांट बंद होने के विरोध में सड़क पर उतरे ट्रक ऑपरेटर्स, एनएच पर लगा जाम
बिलासपुर। हिमाचल में दो सीमेंट प्लांट बंद होने के विरोध में आज हजारों ट्रक ऑपरेटर्स सड़क पर उतरे। इस दौरान चंडीगढ़- मनाली एनएच पर वाहनों की आवाजाही बाधित हुई है। आज के प्रदर्शन में बिलासपुर व सोलन ज़िला के लगभग 5000 ट्रक ऑपरेटर शामिल है। आपरेटरों के प्रदर्शन के चलते चंडीगढ़ मनाली एनएच पर यातायात बाधित हुआ है। एनएच पर जाम के चलते यातायात को घाघस-जुखाला मार्ग पर डायवर्ट किया गया है। यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
यह भी पढ़ें- सीमेंट प्लांट विवाद: उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान 20 को करेंगे मीटिंग
आज सुबह ऑपरेटरों ने नौणी के पास जनसभा को सम्बोधित किया ,उसके बाद रोष रैली निकाली। लगभग 12 किलोमीटर की यह रोष रैली नौणी मंडी मानवा लखनपुर होते हुए बिलासपुर में डीसी आफिस तक जाएगी। वहां पर डीसी बिलासपुर के माद्यम से ऑपरेटर सरकार को ज्ञापन देंगे।
इस आंदोलन में शामिल बीडीटीएस यूनियन के प्रधान व दाड़लाघाट यूनियन के प्रधान ने कहा कि अभी यह आंदोलन सोलन व बिलासपुर ज़िला में किया जा रहा है अगर फिर भी कोई समाधान नहीं होता है तो यह आंदोलन पूरे हिमाचल में किया जाएगा।
ट्रक ऑपरेटरों का कहना है कि बच्चों का पालन पोषण करना मुश्किल हो गया है। आज 35 दिन फैक्टरी बंद हो गए है ,जिससे अब उन्हें अपने बच्चों का पालन पोषण करना हो मुश्किल हो गया है। बच्चों की स्कूल फीस देने में वे असमर्थ हो गए है।