-
Advertisement
कोरोना के खिलाफ जंग को आगे आईं ट्विंकल खन्ना, ऑक्सीजन की आपूर्ति में करेंगी मदद
मुंबई। इस समय देश कोरोना की दूसरी और खतरनाक लहर से जंग लड़ रहा है। कई राज्य इस समय बेड, ऑक्सीजन और दवाओं की कमी से जूझ रहे हैं। लोग हर जगह से मदद की गुहार लगा रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी ऐसे कई ट्वीट की बाढ़ आ गई है। ऐसे में कई बॉलीवुड सेलिब्रिटी (Bollywood celebrity) ने मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाए हैं। इन सितारों ने ट्विटर अकाउंट (Twitter account) खोल दिए हैं। कोरोना पीड़ितों की मदद की अपीलों को वो रीट्वीट कर रहे हैं और इससे संबंधित संसाधनों के बारे में जानकारी साझा कर रहे हैं, ताकि जानें बच सकें। ट्विटर पर कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए प्रियंका चोपड़ा, सोनू सूद, भूमि पेडनेकर, मनोज बाजपेयी, तापसी पन्नू, आदिल हसन, अक्षय कुमार आदि सेलिब्रिटी काफी सक्रिय हैं। इनमें अब अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना भी शामिल हो गई हैं।
यह भी पढ़ें: मुन्ना शुक्ला के कार्यक्रम में नाइट कर्फ्यू की धज्जियां उड़ी, एक्ट्रेस अक्षरा सिंह सहित 200 पर केस
Please give me leads of a verified, reliable, registered NGO who will help distribute 100 oxygen concentrators
(Supplies upto 4L/min of oxygen) that will be sent directly from the UK to them. 🙏— Twinkle Khanna (@mrsfunnybones) April 27, 2021
ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) ने देश में ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर दान करने का फ़ैसला किया है। ट्विंकल इसके वितरण के लिए एक सक्षम और पंजीकृत एनजीओ की तलाश में जुट गई हैं। ट्विंकल ने ट्विटर के ज़रिए लोगों से मदद मांगी है। ट्विंकल ने लिखा- कृपया, मुझे सत्यापित, भरोसेमंद और पंजीकृत एनजीओ के बारे में जानकारी दीजिए, जो 100 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर (प्रति मिनट 4 लीटर ऑक्सीजन की आपूर्ति करने वाले) बांटने में मदद कर सके। ये कंसंट्रेटर सीधे यूके से उन तक पहुंचाए जाएंगे।
Every help in this gloom comes as a ray of hope. Thanks a lot @akshaykumar for committing Rs 1 crore to #GGF for food, meds and oxygen for the needy! God bless 🙏🏻 #InThisTogether @ggf_india
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) April 24, 2021
ट्विंकल ने एक यूजर के रिस्पॉन्स के जवाब में बताया कि वो कुछ वक़्त से ट्विटर को सिर्फ़ बुलेटिन बोर्ड की तरह इस्तेमाल कर रही थीं, मगर इस दौर में अस्थायी रूप से लौट आई हैं। इससे पहले अक्षय कुमार ने कोरोना पीड़ितों के लिए खाने, दवाओं और ऑक्सीजन का इंतज़ाम करने के लिए गौतम गंभीर फाउंडेशन को एक करोड़ रुपए की मदद की थी। इसी तरह और भी कई सितारे इस जंग में जुटने लगे हैं और मानवता को बचाना का प्रयास कर रहे हैं।
20k+ requests to fulfill.
If you are a supplier for Oxygen Cylinders, Concentrators, Plasma Donor, Medicine Supply, Home ICU Set Up, can help with Hospital beds for emergencies.
Every Life Matters & Every Second Counts.Keep joining us on.https://t.co/Qa5nxskuqk
— sonu sood (@SonuSood) April 26, 2021