-
Advertisement
Kullu : 2 मकान जले, 13 बेघर- आग बुझाने निकली फायर ब्रिगेड की गाड़ी बीच रास्ते फंसी
कुल्लू। जिला कुल्लू (Kullu) के साथ लगती लगघाटी के शिलानाला गांव में आग लगने से डेढ़ मंजिला दो मकान जलकर राख हो गए हैं। सर्द रातों में दो परिवार के 13 लोग बेघर हो गए हैं। वहीं, आग बुझाने के लिए निकली फायर ब्रिगेड (Fire Brigade) की बीच सड़क में गाड़ी टाटा 407 ट्रक (Truck) के फंसे होने के कारण समय पर मौके पर नहीं पहुंच पाई। प्रशासन की ओर से पीड़ित परिवार को पांच-पांच की फौरी राहत प्रदान की है। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट (Short Circuit) बताया जा रहा है। हालांकि, स्थानीय लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन लकड़ी का मकान होने के चलते आग पर काबू नहीं पाया जा सका।
यह भी पढ़ें: Shimla : जुब्बल में 32 कमरों के चार मंजिला मकान में लगी भीषण आग, सब कुछ जलकर राख
शिलानाला पंचायत के प्रधान बीर सिंह ने बताया कि दोपहर के समय बिजली के शॉट सर्किट से अचानक आग लग गई, जिसके बाद अग्निशमन विभाग (Fire Department) सूचना दी, लेकिन अग्निशमन विभाग की गाड़ी आधे रास्ते फंस गई। ऐसे में डेढ़ मंजिले 2 मकान जलकर राख हो गए। उन्होंने कहा कि अमर चंद व गुलाब चंद के परिवार को 10 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। तहसीलदार कुल्लू से बात हुई है और पीड़ित परिवार को राशन, टैंट और बिस्तरे देने का आश्वासन दिया है। शिक्षा विभाग के कर्मचारी राजेंद्र ने बताया कि साढ़े तीन बजे सूचना मिली कि शिलानाला में आग लगी है, जिससे बाद अग्निशमन विभाग को सूचना दी। पर फायर ब्रिगेड के कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंच पाए।
यह भी पढ़ें: Solan : मालरोड पर बिल्डिंग में लगी भीषण आग, धमाकों से दहला पूरा बाजार
लीडिंग फायरमैन सरनपत ने बताया कि फायर स्टेशन में 2 बजकर 48 मिनट पर सूचला मिली। सूचना मिलने के बाद एक फायर टेंडर (Fire Tender) मौके के लिए रवाना किया। कुल्लू-पीज सड़क में भड़ई के समीप पीज जा रहा लोढ़ टाटा 407 ट्रक तेल खत्म होने के कारण सड़क के बीचों-बीच खड़ा हो गया। इसके कारण फायर टेंडर आधे रास्ते में फंस गया। इसके अलावा फायर टेंडर के अलावा 3 दर्जन छोटे वाहन और एक एंबुलेंस भी ढाई घंटे जमा में फंसी रही।