-
Advertisement
ऊना में चोर एक घर से उड़ाए गहने तो सरकारी दफ्तर में तोड़ी अलमारियां
ऊना। शहर के वार्ड नंबर 4 में एक ही रात में हुई चोरियों की दो वारदातों से लोगों में दहशत का माहौल है। इन घटनाओं में शातिरों ने एक तरफ जहां एक घर में घुसकर लाखों रुपए के गहनों पर हाथ साफ कर दिया वहीं दूसरी तरफ एक सरकारी कार्यालय में घुसकर भी अलमारियों की तोड़फोड़ करने का मामला सामने आया हालांकि कार्यालय से शातिर कुछ भी चुराने में सफल नहीं हुए हैं। शिकायतें मिलने के बाद पुलिस ने दोनों घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की तहकीकात शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें:बच्चा चुराकर भाग रहे थे पंजाब के लोग, लोगों ने पकड़कर किए पुलिस के हवाले
जिला मुख्यालय के वार्ड 4 निवासी गुरदीप सिंह ने बताया कि वह और उनका पूरा परिवार देर रात तक जाग रहे थे, करीब 12 बजे के बाद जब सभी परिवार के सदस्य सो गए तो सुबह उठकर उन्हें घर में सारा सामान बिखरा हुआ मिला। उन्होंने बताया कि अज्ञात शातिर उनके घर में दाखिल होने के बाद करीब 5 तोले सोने के गहनों पर हाथ साफ कर गए हैं, जिनकी कीमत करीब ढाई लाख रुपए आंकी जा रही है। इतना ही नहीं शातिरों ने इसी क्षेत्र में जिला बाल सुरक्षा कार्यालय को भी निशाना बनाते हुए ताले तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम देने का प्रयास किया। हालांकि इस कार्यालय की लगभग सभी अलमारियों के ताले भी तोड़े गए लेकिन वहां से किसी भी चीज के चोरी होने की कोई सूचना नहीं है।
यह भी पढ़ें:आईजीएमसी में वार्डों के बाहर सो रहे तीमारदारों के सामान पर हाथ साफ कर रहे चोर
उधर एडिशनल एसपी प्रवीण कुमार ने कहा है कि मामलों के संबंध में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि सीमांत जिला होने के चलते यहां पर शातिर अपराधियों की गतिविधियां लगातार जारी हैं, उन्होंने कहा कि जिला वासी अपने आसपास होने वाली तमाम संदिग्ध गतिविधियों और संदिग्ध लोगों पर नजर रखें और किसी भी व्यक्ति या गतिविधि पर संदेह होने के तुरंत बाद पुलिस को सूचना देना सुनिश्चित करें, ताकि इस प्रकार के अपराधियों और आपराधिक घटनाओं पर लगाम कसने के दिशा में मजबूती से कदम बढ़ाए जा सके।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…