-
Advertisement
हिमाचल में एक नाबालिग किशोरी का किडनैप, दूसरी लापता
मंडी। जिला में एक साथ दो नाबालिग लड़कियों (Minor Girls) के लापता होने से हड़कंप मच गया है। दोनों ही बालीचौकी (Balichowki) उपमंडल से संबंध रखने वाली हैं। गांव कांडी के तहत एक पिता ने पुलिस चौकी बालीचौकी में एफआईआर (FIR) दर्ज करवाई है। शिकायतकर्ता के अनुसार उसकी 17 वर्षीय बेटी अपने कमरे से बाथरूम के लिए गई। इसके उपरांत उसकी बेटी वापस नहीं लौटी। शिकायतकर्ता को शक है कि उसकी बेटी का किसी अनजान शख्स ने अपहरण कर लिया है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: Hit and Run मामले में बुजुर्ग की मौत, बाजार गई युवती रहस्यमयी हालात में लापता
एएसपी मंडी (ASP Mandi) आशीष शर्मा ने कहा कि पुलिस चौकी बालीचौकी के तहत एक 17 वर्षीय नाबालिगा का अपहरण करने का मामला सामने आने पर पुलिस (Police) द्वारा आईपीसी की धारा 363 और 366-। के तहत एफआईआर दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि नाबालिगा को ढूंढने को लेकर प्रयास जारी है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल घूम कर लौट रहे पर्यटकों की गाड़ी नहर में समाई, पांच की मौत; दो लापता
खोलानाल से नाबालिगा लापता
उपमंडल बालीचौकी के तहत एक नाबालिग लड़की के लापता होने पर एफआईआर दर्ज किया गया है। खोलानाल क्षेत्र के शिकायतकर्ता पिता ने बताया कि उसकी नाबालिग बेटी अपने स्कूल (School) राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सलोट गई थी, लेकिन नाबालिग घर वापस नहीं पहुंची। मामले को लेकर लापता नाबालिका के पिता ने पुलिस थाना औट में एफआईआर दर्ज करवा दी है।
एसपी मंडी (SP Mandi) शालिनी अग्निहोत्री ने शनिवार को कहा कि बालीचौकी क्षेत्र के तहत एक नाबालिगा के लापता होने पर आईपीसी की धारा 363 के तहत एफआईआर दर्ज कर आगामी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। लापता को ढूंढने के लिए पुलिस टीम द्वारा जांच अमल में लाई जा रही है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…